Kerala Governor Arif Claim: केरल से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) पर गंभीर आरोप लगाया है। इसमें गर्वनर ने आरोप में कहा, वे साजिश रच रहे हैं और लोगों को भेज रहे हैं। आरिफ मोहम्मद ने पुलिस पर भी राज्य सरकार की असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है।
जानिए क्या बोले गर्वनर आरिफ
आपको बताते चलें, मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए गर्वनर आरिफ मोहम्मद ने कहा, जब मैं एयरपोर्ट के लिए जा रहा था, तो वे लोग मेरी कार के सामने आए। उन्होंने दोनों तरफ से मेरी कार को टक्कर मारी। मैं नीचे उतर गया। क्या पुलिस ऐसे किसी को मुख्यमंत्री की कार के पास आने देती?
#WATCH | Delhi: On SFI's black flag protest against him, Kerala Governor Arif Mohammed Khan says, "…Police have been prevented from acting against these rowdies, criminals…This was the fifth incident…The rods on which they had the black flags, they were using those rods to… pic.twitter.com/nYOQIl91Ko
— ANI (@ANI) December 12, 2023
पुलिस को सब पहले से पता था, लेकिन जब CM ही उसे आदेश दे रहे हों तो पुलिस क्या करेगी। जब मैं अपनी कार से उतरा तो वे सब अपनी जीप में बैठकर भाग गए। राज्य में संविधान खत्म हो रहा है। सब गुंडाराज हो गया है।
सत्ताधारी स्टूडेंड विंग पर लगाया आरोप
आपको बताते चलें, हमले को लेकर गर्वनर ने आरोप लगाते हुए कहा, सत्ताधारी CPI(M) के स्टूडेंट विंग SFI (स्टूडेंट विंग ऑफ इंडिया) पर लगाया गया था। इसी हमले को लेकर गवर्नर ने कहा कि आज राजधानी की सड़कों पर गुंडों का राज हो गया है।
इतना ही नहीं, मैं गुंडों के सामने अपनी कार से उतरा, तो वे क्यों भाग गए? वे मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं? इसलिए क्योंकि मैं उनकी हरकतों के आगे झुक नहीं रहा हूं, इसलिए वे मुझे डराने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन मैं चीजों को हल्के में लेने वाला इंसान नहीं हूं।
ये भी पढ़ें
Mohan Yadav: उज्जैन में कैसे रुकेंगे CM, महाकाल के पुजारियों ने बताया ये उपाय
2023 Google Search Movie: गूगल पर तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च हुई जवान, देखिए टॉप 10 की लिस्ट
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में घने कोहरे के साथ बड़ा ठंड का सितम, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Kerala News, Kerala Governer, Arif Mohammad Khan, Pinarayi Vijayan