Advertisment

Kerala Governer FB Hacked: अचानक केरल के गवर्नर का अकाउंट हुआ हैक ! सामने आई ये गड़बड़ी

author-image
Bansal News
Kerala Governer FB Hacked: अचानक केरल के गवर्नर का अकाउंट हुआ हैक ! सामने आई ये गड़बड़ी

तिरुवनंतपुरम। Kerala Governer FB Hacked केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक अकाउंट शनिवार को हैक कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

Advertisment

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक ट्वीट में कहा, 'मेरा फेसबुक पेज आज सुबह से हैक किया गया प्रतीत होता है। मामले की सूचना दी गई है और पेज को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।' खबर लिखे जाने तक, पुलिस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को घटना की सूचना देने के कई घंटे बाद भी खान के अकाउंट से अनधिकृत पोस्ट को हटाया जाना बाकी था।

राज्यपाल के फेसबुक पेज पर हार्डवेयर या निर्माण से संबंधित वीडियो दिखे जिनके बारे में अरबी लिपि में उनका विवरण लिखा दिखा। राजभवन के एक सूत्र ने कहा कि अकाउंट बहाल करने में समय लगेगा।

KERALA facebook hack governer arif mohammad khan
Advertisment
चैनल से जुड़ें