पलक्कड़/वायनाड । केरल के पलक्कड़ और वायनाड जिलों में कुछ दिन पहले जंगलों में लगी आग के कारण कई एकड़ ऊंचे इलाके जल गए। वन अधिकारियों ने बताया कि पलक्कड़ के वालयार और वायनाड के वेल्लामुंडा में ऊंचे स्थानों पर स्थित इलाके जंगलों की आग के कारण प्रभावित हुए। पलक्कड़ के जंगलों में शनिवार और वेल्लामुंडा में रविवार को आग लगी थी। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में महीने की शुरुआत में भी इसी प्रकार के मामले सामने आए थे।
वायनाड उत्तरी डीएफओ (प्रभागीय वनाधिकारी) दर्शन गट्टानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हाल में जिले के वन क्षेत्र के घास के मैदानों में आग लग गई।उन्होंने कहा कि हालांकि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन अत्यधिक गर्मी, बढ़ता तापमान, हवाओं संबंधी परिस्थितियां और पर्वतीय क्षेत्र इसके कुछ कारक हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में कलपेट्टा, बाणासुर बांध क्षेत्र और पेरीचेरिमाला समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार की आग की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर 12 घंटे से कम समय में आग पर काबू पा लिया गया था। पलक्कड़ के डीएफओ श्रीनिवास कुर्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिले के वालयार इलाके के जंगल में आग शनिवार को लगी और मंगलवार सुबह तक इसे बुझाया जा सका।
उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में समय लगा, क्योंकि यह पर्वतीय इलाका है, जहां बीच-बीच में चट्टानी और घास वाला इलाका है। अधिकारियों ने बताया कि जंगलों में आग लगने की इन घटनाओं में दोनों जिलों में से कहीं भी किसी व्यक्ति या वन्यजीव की मौत होने की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन दोनों स्थानों की 10 से 15 हेक्टेयर भूमि इस आग में जल गई।