Advertisment

पर्यावरण के लिए देश की पहल: केरल में बनेंगी बायोडिग्रेडेबल पानी की बोतलें, प्लास्टिक बोतलों से मिलेगा छुटकारा

Kerala Organic Water Bottles: केरल का एक स्टार्टअप जल्द ही पर्यावरण के लिए सुरक्षित जैविक पानी की बोतलें लॉन्च करने वाला है।

author-image
Shashank Kumar
Kerala Organic Water Bottles

Kerala Organic Water Bottles: केरल का एक स्टार्टअप जल्द ही पर्यावरण के लिए सुरक्षित जैविक पानी की बोतलें लॉन्च करने वाला है। इन बोतलें को 'हिली एक्वा' ब्रांड के तहत बेचा जाएगा, और इसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक की बोतलों का स्थान बदलना है। यह पहल केरल को देश का पहला राज्य बना देगी जो जैविक पानी की बोतलें लॉन्च करेगा। इस तरह की बोतलों को 'कम्पोस्टेबल बोतलें' भी कहा जा रहा है।

Advertisment

ग्रीन बायो प्रोडक्ट्स करेगा कच्चे माल की आपूर्ति 

केरल सिंचाई अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (KIIDC) के तहत यह परियोजना कार्यान्वित की जा रही है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि ये बोतलें जनवरी के मध्य में लॉन्च की जाएंगी। इस परियोजना के तहत, ग्रीन बायो प्रोडक्ट्स कच्चे माल की आपूर्ति करेगा, जबकि केआईआईडीसी उत्पादन का कार्य संभालेगा।

बोतल बनाने में उपयोगी सभी कच्चे माल बायोडिग्रेडेबल

यह परियोजना (Kerala Organic Water Bottles) तब सफल हुई जब केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने 2019 में मुंबई में आयोजित एक प्रदर्शनी में ग्रीन बायो प्रोडक्ट्स द्वारा तैयार किए गए एक प्रोटोटाइप में रुचि दिखाई थी। इस बोतल को बनाने के लिए उपयोग किए गए सभी कच्चे माल बायोडिग्रेडेबल हैं, और इन्हें घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Organic Pads Beneficial: ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड होते है फायदेमंद, नहीं होता इंफेक्शन का कोई खतरा

Advertisment

पर्यटन स्थलों पर होगा इन बोतलों का उपयोग

जानकारी के अनुसार, यह नई बोतलें (Kerala Organic Water Bottles) 'हिली एक्वा' ब्रांड के तहत बेची जाएंगी और इनका उद्देश्य प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग को बायोडिग्रेडेबल पानी की बोतलों के रुप में बदलना है।

हालांकि शुरुआत में, इन बोतलों को उच्च-यात्रा वाले पर्यटन स्थल और त्योहारों के स्थानों पर वितरित किया जाएगा, इसके बाद इन्हें राज्य और देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Organic Colours: इस होली केमिकल को कहें बाय-बाय, घर पर ही 5 मिनिट में बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल

Advertisment
CM Pinarayi Vijayan kerala startup Organic Water Bottles First eco friendly compostable water bottles
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें