Advertisment

Kerala Bomb Blast: आखिर क्या है "Incendiary Device" जिससे दहला केरल का कन्वेंशन सेंटर

बीते 29 अक्टूबर को केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी एक कन्वेंशन सेंटर में बॉम ब्लास्ट हुआ। जिससे कन्वेंशन सेंटर दहल गया।

author-image
Bansal news
Kerala Bomb Blast: आखिर क्या है

Kerala Bom Blast: बीते 29 अक्टूबर को केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर जोरदार सीरियल ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट से कन्वेंशन सेंटर में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी।

Advertisment

बता दें किजमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में लगभग 2000 की संख्या में लोग "ईसाइयों की प्रार्थना सभा" में शामिल होने पहुंचे थे।

29 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट हुआ। इसके बाद लगातार दो बम ब्लास्ट भी हुए। जिससे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर दहल गया।

क्या है "Incendiary Device" ?

घटना की सूचना मिलते ही केरल पुलिस ,एनएसजी की NBDS टीम और एनआईए टीम केरल घटना स्थल पर पहुंची। एनआईए टीम केरल द्वारा शुरुआती जांच में बताया गया कि बम ब्लास्ट में मुख्य रूप से "Incendiary Device" का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisment

"Incendiary Device" डिवाइस आईडी की तरह ही होता है, जिससे धमाका तो छोटा होता है लेकिन आग भीषण रूप से लग जाती है. बताया जा रहा है "Incendiary Device" को छोटे धमाके के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को आग कि चपेट में लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

"Incendiary Device" को आग लगाने का हथियार माना जाता है। जिसमें नेपलम, थर्माइट, मैग्नीशियम पाउडर, क्लोरीन ट्राइफ्लोराइड, या जैसे ज्वलनशील पदार्थों को शामिल किया जाता है।

OpIndia.com

बड़ी साजिश की जताई जा रही है आशंका

फिलहाल शुरूआती जांच के अनुसार जिस डिवाइस से विस्फोट हुआ। वो एक टाइमर बेस्ड डिवाइस था। साथ ही घटना स्थल से साजिश कि और इशारा करता एक टिफ़िन जैसा बॉक्स भी बरामद हुआ है।

Advertisment

हालांकि अभी जांच एजेंसी घटना स्थल की जांच कर सबूत इकठ्ठाकर रही है.

ये भी पढ़ें

Rumble Strips: सड़क हादसों को रोकने के लिए समृद्धि एक्सप्रेसवे पर लगेंगी ‘रंबल स्ट्रिप’, अबतक हुईं 3500 दुर्घटनाएं

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

Bigg Boss 17 Promo: फिर मचा बिग बॉस हाउस में बवाल, आपस में भिड़े समर्थ-अभिषेक और इधर विक्की-ऐश्वर्या

Advertisment

Schizophrenia Disease: क्या आपको भी होती है बोलने में दिक्कत,तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

CG Elections 2023: प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरा पर की बड़ी घोषणाएँ, महिलाओं को साधने की कोशिश

Kerala  Bomb Blast, Kerala Serial Blast, Kerala Blast, Kerala News,Incendiary Device, What is "Incendiary Device", Incendiary Device use in Blast, Bomb Blast, Serial Blast

Community-verified icon
Kerala News Kerala blast Incendiary Device Incendiary Device use in Blast Kerala Bom Blast Kerala Serial Blast What is "Incendiary Device"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें