तिरुवनंतपुरम। Kerala boat accident केरल के मल्लपुरम में पर्यटन नौका हादसे और इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत का राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी)ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को मामला दर्ज किया।
आयोग ने लिया एक्शन
आयोग के न्यायिक सदस्य के बैजूनाथ ने मल्लपुरम जिले के कलेक्टर और अलप्पुझा के मुख्य पोर्ट सर्वेयर को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। राज्य मानवाधिकार आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उसने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इसपर 19 मई को सुनवाई करेगा।
जाने क्या है पूरा हादसा
गौरतलब है कि तनुर के थूवलथीरम तट के निकट रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे पर्यटक नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार 22 लोगों की मौत हो गई थी। केरल सरकार ने सोमवार को पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया।