Advertisment

Kerala boat accident : केरल नौका हादसे पर राज्य मानवाधिकार आयोग का संज्ञान, जाने क्या कही बात

केरल के मल्लपुरम में पर्यटन नौका हादसे और इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत का राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी)ने संज्ञान लिया है।

author-image
Bansal News
Kerala boat accident : केरल नौका हादसे पर राज्य मानवाधिकार आयोग का संज्ञान, जाने क्या कही बात

तिरुवनंतपुरम।  Kerala boat accident केरल के मल्लपुरम में पर्यटन नौका हादसे और इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत का राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी)ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को मामला दर्ज किया।

Advertisment

आयोग ने लिया एक्शन

आयोग के न्यायिक सदस्य के बैजूनाथ ने मल्लपुरम जिले के कलेक्टर और अलप्पुझा के मुख्य पोर्ट सर्वेयर को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। राज्य मानवाधिकार आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उसने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इसपर 19 मई को सुनवाई करेगा।

जाने क्या है पूरा हादसा

गौरतलब है कि तनुर के थूवलथीरम तट के निकट रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे पर्यटक नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार 22 लोगों की मौत हो गई थी। केरल सरकार ने सोमवार को पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया।

kerala boat accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें