Advertisment

केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी 3-2 से हराया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

वास्को,10 जनवरी (भाषा) केरल ब्लास्टर्स ने 67वें मिनट से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रविवार को यहां तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) दसवें दौर के मैच में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया।

Advertisment

जार्डन मरे के तीन मिनट के भीतर किये गये दो गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत से ब्लास्टर्स के नौ अंक हो गये हैं लेकिन 11 टीमों की तालिका में उसकी स्थिति नहीं सुधरी है। वह अब भी 10वें स्थान पर ही है। दूसरी तरफ जमशेदपुर की 10 मैच में यह तीसरी हार है। वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है।

ब्लास्टर्स के कोस्टा नामोइन्सु ने 22वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलायी लेकिन जमशेदपुर ने नेरीजुस वाल्सकिस के फ्री किक पर किये गये गोल की मदद से 36वें मिनट में बराबरी कर ली।

मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। इसके बाद जार्डन मरे ने 79वें और 82वें मिनट में गोल दागकर ब्लास्टर्स को बढ़त दिलायी। वाल्सकिस ने 84वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया लेकिन इससे वह जमशेदपुर की हार का अंतर ही कम कर पाये।

Advertisment

भाषा

पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें