Advertisment

Mp Cyber Cell: केरल हुआ मप्र साइबर सेल का मुरीद, मार्गदर्शन देने का किया आग्रह

Mp Cyber Cell: केरल हुआ मप्र की साइबर सेल का मुरीद, मार्गदर्शन देने का किया आग्रह kerala-becomes-fan-of-Madhya-Pradesh-cyber-cell-requesting-guidance

author-image
Bansal news
Mp Cyber Cell: केरल हुआ मप्र साइबर सेल का मुरीद, मार्गदर्शन देने का किया आग्रह

भोपाल। मप्र की साइबर लगातार अपराध के मामलों में तेजी दिखाते हुए कार्रवाई करती है। पिछले दिनों में साइबर सेल ने कई अपराधियों को पकड़ा है। प्रदेश की साइबर सेल की तारीफ केरल प्रशासन ने भी की है। केरल साइबर सेल ने पत्र लिखकर मप्र साइबर सेल के काम को सराहा है। साथ उन्होंने मार्गदर्शन की भी मांग की है। बता दें कि प्रदेश की साइबर सेल आपराधिक मामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए सजग रहती है। प्रदेश की साइबर सेल हर साल औसतन 350 केस दर्ज करती है और इनमें से 60 से 70 फीसद मामलों में चालान पेश किया जाता है। यानी तकनीक के जटिल मामलों के बावजूद मामलों को जांच के निष्कर्ष स्तर पर पहुंचाया जाता है।

Advertisment

केरल ने लिखा यह पत्र
साक्षरता में देश के नंबर वन राज्य केरल को तकनीकी क्षेत्र में भी दक्ष माना जाता है। इसके बाद भी प्रदेश की साइबर सेल की आधुनिक तकनीकों और बौद्धिक कौशल से अपराधों के जटिल मामले भी सुलझाए गए हैं। केरल द्वारा भेजे गए इस पत्र में साइबर सेल के कामों की तारीफ की गई है। साथ ही यह भी आग्रह किया है कि मप्र में साइबर सेल के सेटअप की जानकारी साझा करें ताकि हमारे यहां भी उसके अनुसार बदलाव किया जा सके। इस पत्र के बाद साइबर सेल भोपाल के पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने कहा कि केरल से प्रशंशा पत्र आया है। उन्होंने हमारी कार्यप्रणाली शेयर करने का आग्रह किया है। हम जल्द ही उनके साथ अपने तरीकों को साझा करेंगे। बता दें कि प्रदेश की साइबर सेल काफी एक्टिव रहती है। लगातार अपराध के मामलों में पूरा सहयोग देती है। वहीं कई मामलों में खुद ही जांच करती है।

state Letter Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News cyber cell bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news MP Bansal News MP CG bhopal KERALA mp cyber cell tareef apriciation assistence kerala cyber cell kerla police kerla vibhag manga sahyog mp cyber cell ki tareef
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें