Advertisment

सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राज्य में ये हरकत: सायरन बजाती रही एंबुलेंस, ड्राइवर ने नहीं दिया रास्ता, कटा 2.5 लाख का चालान

Kerala Ambulance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सड़क पर एंबुलेंस जा रही है, लेकिन फिर भी कार का ड्राइवर एंबुलेंस को रास्ता नहीं देता।

author-image
Bansal news
Kerala Ambulance Video

Kerala Ambulance Video: हमने अक्सर देखा है कि जब एंबुलेंस कही फंस जाती है तो लोग अक्सर इसे रास्ता देने के लिए अपनी गाड़ियों को साइड कर लेते हैं और एंबुलेंस के जाने का रास्ता साफ कर देते हैं।

Advertisment

लेकिन आप सोंचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कई इतना मानवता विहीन कैसे हो सकता है। बचा दें, केरल में एक घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी कार ड्राइवर पर गुस्सा हो जाएंगे।

क्या है मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Kerala Ambulance Video) हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सड़क पर एंबुलेंस जा रही है और उसके सामने सफेद रंग की कार होती है। एंबुलेंस की रफ्तार तेज है क्योंकि इसमें मरीज है।

एंबुलेंस सायरन बजा रही है और साथ ही बार-बार हॉर्न भी बजाती है, लेकिन फिर भी कार का ड्राइवर एंबुलेंस को रास्ता नहीं देता। इस बीच एंबुलेंस चालक ओवरटेक करने की कोशिश भी करता है, लेकिन रास्ता नहीं देने के चलते वह आगे नहीं जा पाता।

Advertisment

इस पूरी घटना का वीडियो एंबुलेंस चालक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वह वायरल है।

https://twitter.com/Market_Builder_/status/1857351595152879665

यह भी पढ़ें: मजदूर नेता के घर CBI रेड: कोरबा में CECL के मुआवजा विरण में व्‍यापारी ने की हेराफेरी, दो ठिकानों पर मारा छापा

पुलिस ने काटा 2.5 लाख का जुर्माना

बता दें, वायरल वीडियो (Kerala Ambulance Video) को केरल पुलिस ने संज्ञान में लिया है और एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर कार मालिक के ऊपर 2.5 लाख का जुर्माना ठोंका है। साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।

Advertisment

केरल पुलिस की इस कार्यवाई के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारिफ हो रही है। बता दें, पुलिस ने चालान इस बात पर काटा है जब चालक आपातकालीन वाहन को रास्ता देने में विफल रहा।

उसके कारण एंबुलेंस को अपने गंतव्य तक पहुंचने के अनावश्क देरी हुई। बताया जा रहा है कि चालक की गाड़ी केरल के अल्लापुझा जिले में पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav: कोई भी बात हो, मुझे जरूर बताना… CM Mohan ने किस मामले में अफसरों को दिया निर्देश

Advertisment
Kerala News kerala police Kerala Ambulance Video viral new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें