Kerala Ambulance Video: हमने अक्सर देखा है कि जब एंबुलेंस कही फंस जाती है तो लोग अक्सर इसे रास्ता देने के लिए अपनी गाड़ियों को साइड कर लेते हैं और एंबुलेंस के जाने का रास्ता साफ कर देते हैं।
लेकिन आप सोंचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कई इतना मानवता विहीन कैसे हो सकता है। बचा दें, केरल में एक घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी कार ड्राइवर पर गुस्सा हो जाएंगे।
क्या है मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Kerala Ambulance Video) हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सड़क पर एंबुलेंस जा रही है और उसके सामने सफेद रंग की कार होती है। एंबुलेंस की रफ्तार तेज है क्योंकि इसमें मरीज है।
एंबुलेंस सायरन बजा रही है और साथ ही बार-बार हॉर्न भी बजाती है, लेकिन फिर भी कार का ड्राइवर एंबुलेंस को रास्ता नहीं देता। इस बीच एंबुलेंस चालक ओवरटेक करने की कोशिश भी करता है, लेकिन रास्ता नहीं देने के चलते वह आगे नहीं जा पाता।
इस पूरी घटना का वीडियो एंबुलेंस चालक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वह वायरल है।
Kerala Transport Authority⚠️ revoked the license of those who violated the law by not passing the ambulance vehicle for a long time without giving the side and levied a fine of 2 lakh.#Kerala #mysore #yogi #Iran #Thalapathy69 #deprem #JIN #linglingkwong #Israel #Palestine pic.twitter.com/DJtmIkWzFc
— Scalper (@Market_Builder_) November 15, 2024
यह भी पढ़ें: मजदूर नेता के घर CBI रेड: कोरबा में CECL के मुआवजा विरण में व्यापारी ने की हेराफेरी, दो ठिकानों पर मारा छापा
पुलिस ने काटा 2.5 लाख का जुर्माना
बता दें, वायरल वीडियो (Kerala Ambulance Video) को केरल पुलिस ने संज्ञान में लिया है और एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर कार मालिक के ऊपर 2.5 लाख का जुर्माना ठोंका है। साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।
केरल पुलिस की इस कार्यवाई के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारिफ हो रही है। बता दें, पुलिस ने चालान इस बात पर काटा है जब चालक आपातकालीन वाहन को रास्ता देने में विफल रहा।
उसके कारण एंबुलेंस को अपने गंतव्य तक पहुंचने के अनावश्क देरी हुई। बताया जा रहा है कि चालक की गाड़ी केरल के अल्लापुझा जिले में पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav: कोई भी बात हो, मुझे जरूर बताना… CM Mohan ने किस मामले में अफसरों को दिया निर्देश