Kendriye Vidhyalay Recruitment: हर किसी का सपना होता है कि वे केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करें. वैसे तो केंद्रीय विद्यालय समिति हर साल केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकालती है.
जिसमें वाइस प्रिंसिपल PGT, TGT, PRT, असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल के साथ साथ नॉन-टीचिंग स्टाफ के पद शामिल होते हैं.
अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय में नौकरी के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
PGT पद के लिए उम्मीदवारों के पास 50% के साथ टेक्निकल डिग्री (जैसे बीई/बी.टेक/एमसीए/एमएससी) या ‘बी’ और ‘सी’ स्तर डीओईएसीसी का सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
तो वहीँ TGT पद के उम्मीदवारों के पास एनसीईआरटी के शिक्षा महाविद्यालय से 50 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन और कंप्यूटर नॉलेज होना जरुरी है.
PRT पद के उम्मीदवारों के पास किसी भी संबंधित फिल्ड में डिग्री होना जरुरी है.
आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय में निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए आपकी आयु सीमा इस प्रकार होनी चाहिए.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आपकी न्यूनतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
TGT ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए आपकी न्यूनतम आयु 35 वर्ष तक की आयु होना चाहिए.
साथ ही प्राइमरी टीचर के पद के लिए 30 वर्ष तक आयु होना चाहिए.
इन पदों पर मिलेगा इतना वेतन
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्लस ग्रेड पे 4,800 रुपये दिया जाएगा.
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्लस ग्रेड पे 4,600 रुपये दिया जाएगा.
प्राइमरी टीचर के लिए के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्लस ग्रेड पे 4,200 रुपये दिया जाएगा.
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
इस केंद्रीय विद्यालय की भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास निम्न लिखित डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.
मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
आयु प्रमाण प्रमाण पत्र
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
शैक्षिक प्रमाणपत्रों और मार्कशीट की स्कैन की गई फोटोकॉपी