Advertisment

Kendriya Vidyalaya: केवी की हर क्लास में 8-8 सीटें घटीं, प्रवेश के लिए 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन

Kendriya Vidyalaya: केवी की हर क्लास में 8-8 सीटें घटा दी गईं हैं। वहीं क्लास एक में प्रवेश के लिए 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन।

author-image
BP Shrivastava
Kendriya Vidyalaya: केवी की हर क्लास में 8-8 सीटें घटीं, प्रवेश के लिए 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन

   हाइलाइट्स

  • केंद्नीय विद्यालयों में 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे
  • प्राइवेट नौकरी करने वालों के बच्चों को नहीं मिलेगा ट्रांसफर
  • क्लास 1 को छोड़ बाकी कक्षाओं के 10 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
Advertisment

Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) ने हर क्लास में 8-8 सीटें कम कर दी हैं।

केंद्रीय विद्यालय की ओर से जारी एडमिशन नोटिफिकेशन में 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक हर क्लास में 40-40 सीटें होती थीं।

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya ने बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव किया है। प्राइवेट सेक्‍टर की नौकरी कर रहे पेरेंट्स का राज्य के बाहर ट्रांसफर होने पर उनके बच्चों को दूसरे राज्य के स्कूल में ट्रांसफर नहीं मिलेगा।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। ऐसे में सीटें कम होने से छात्रों और पेरेंट्स दोनों की परेशानी बढ़ गई है।

   ज्यादा बच्चे होने से फोकस नहीं दे पाते टीचर

publive-image

जानकारों का कहना है कि केंद्रीय विद्याीलय (Kendriya Vidyalaya) में अधिक संख्या में छात्र होने से टीचर्स का उन पर पूरी तरह से फोकस करना संभव नहीं होता है और उनकी क्षमता घट जाती है।

इसलिए सीटों में कटौती संबंधी यह निर्णय लिया गया है। हालांकि छात्रों और परिजनों में इसे लेकर काफी निराशा होगी।

Advertisment

   ट्रांसफर पॉलिसी का लाभ सिर्फ सरकारी नौकरी करने वालों के बच्चों को

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में सरकारी नौकरी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है।

अगर पेरेंट्स का कहीं और ट्रांसफर होता है तो बच्चों को भी इंटर-स्टेट ( एक राज्य से दूसरे राज्य ) ट्रांसफर की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

   प्राइवेट नौकरी वालों के बच्चों को नहीं मिलेगी यह सुविधा

इससे पहले सीटें खाली होने पर सभी पेरेंट्स के बच्चों को ट्रांसफर की सुविधा मिल जाता थी।

Advertisment

अब सिर्फ सरकारी नौकरी में पदस्थ पेरेंट्स के बच्चों को ही ये सुविधा मिलेगी। प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे लोगों के बच्‍चों को स्‍टेट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP News: राजधानी में 150 परिवार नहीं करेंगे मतदान, प्रशासन से क्यों नाराज हैं इस कॉलोनी के रहवासी?

   15 अप्रैल तक कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

publive-image

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में क्लास 1 में एडमिशन का लिंक 1 अप्रैल से लाइव है।

स्कूल में प्रवेश के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। चयनित छात्रों की पहली लिस्‍ट 19 अप्रैल को घोषित की जाएगी।

इसके बाद 29 अप्रैल और 8 मई को दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: PM मोदी के 25 साल पुराने दोस्त, आज भी बरकरार ‘मोदी-कमल की दोस्ती | MP News

   इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन 10 अप्रैल तक लिए जाएंगे

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) से मिली जानकारी के मुताबिक बाकी कक्षाओं में प्रवेश की 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इनकी लिस्‍ट 15 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद 16 से 29 अप्रैल तक एडमिशन किए जाएंगे। एडमिशन की अंतिम तारीख 29 जून है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से किए जा सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें