Advertisment

Swati Maliwal assault Case: मालीवाल मारपीट केस में आज केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ, मामले में पहली बार बोले केजरीवाल

Swati Maliwal assault case: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर तक पुलिस की जांच पहुंच गई है।

author-image
Ujjwal Rai
Swati Maliwal assault Case: मालीवाल मारपीट केस में आज केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ, मामले में पहली बार बोले केजरीवाल

हाइलाइट्स

  • स्वाति मालीवाल मारपीट केस
  • मामले में अरविंद केजरीवाल के परिवार के साथ पूछताछ
  • केजरीवाल: मैं घटना के दौरान वहां मौजूद नहीं था
Advertisment

Swati Maliwal assault case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले (Swati Maliwal Case) में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर तक पुलिस की जांच पहुंच गई है।

दिल्ली पुलिस गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ कर सकती हैं।

वहीं, आज अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisment

केजरीवाल ने एक्स पर दी जानकारी

publive-image

इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भी बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से पूछताछ करेगी।

केजरीवाल के परिवार से मिली थी मालीवाल

बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने  मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था। इस बयान में बताया गया था कि वे जब सीएम आवास के अंदर गई थीं, तब केजरीवाल के माता-पिता और उनती पत्नी वहां मौजूद थीं।

घटना के दौरान मैं वहां नहीं था: केजरीवाल

वहीं, बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते समय पहली बार अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट से जुड़ी घटना उनके सामने नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के दो पहलू हैं।

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

मेरा चरित्र हरण कराया गया: मालीवाल

वहीं, अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि 'मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे बीजेपी का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी विक्टिम शेमिंग करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई।

आरोपी के लिए खुद सड़क पे उतर गए और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: Buddha Purnima 2024: क्या है गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण की कहानी, जब बन गया था जिंदगी का आखिरी दिन!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें