Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द गिरफ्तार हो सकते है। दरअसल नई शराब नीति केस में ईडी की कार्रवाई जारी है इसके अंतर्गत ही सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दी है।
जानिए क्या बोली मंत्री आतिशी
आपको बताते चलें, हाल ही में दिए बयान में मंत्री आतिशी ने कहा, भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को पता है कि वे चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को नहीं हरा सकते हैं। इसलिए केंद्र AAP के सीनियर नेताओं को एक-एक कर जेल में डाल रही है।
साथ ही आगे कहा, सीएम केजरीवाल के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार होंगे। अगला नंबर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का रखा गया है।
आप से लेगी हार का बदला बीजेपी
आतिशी ने कहा, ‘‘आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार और एमसीडी चुनावों में भी भाजपा को हराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं। भाजपा जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती।’’मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन समेत ‘आप’ के शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के संदर्भ में आतिशी ने दावा किया कि इसका केवल यही मतलब है कि भाजपा, ‘आप’ को खत्म करना चाहती है।
सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में जमानत दे दी गयी है।आतिशी ने कहा, ‘‘केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अन्य नेताओं और उसके मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाएगी।’’
सरकार के दो मंत्री है जेल में
आपको बता दें, केजरीवाल से पहले की गई कार्रवाई में ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह पर कार्रवाई की थी जो जेल में है। इससे पहले केजरीवाल से CBI ने अप्रैल में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए थे। CBI से पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था कि CBI ने जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
बता दें, बीते दिन की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 247 दिन से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार
Viral Video: आंखों पर पट्टी बांधकर खेला अनोखा गेम, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
Delhi News, CM Arvind Kejriwal, Minister Aatishi, ED