Advertisment

Kejriwal Big Statement: भाजपा पर सीएम केजरीवाल का करारा तंज ! ठग सुकेश को बना देना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष

author-image
Bansal News
Kejriwal Big Statement: भाजपा पर सीएम केजरीवाल का करारा तंज ! ठग सुकेश को बना देना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष
नई दिल्ली। Kejriwal Big Statement दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ठग सुकेश चंद्रशेखर को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए क्योंकि वह भगवा दल की ही भाषा बोल रहा है।
Advertisment
केजरीवाल ने दिया ये बयान
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा चंद्रशेखर को एक स्टार प्रचारक के रूप में अपने पाले में लायी है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा मेरे ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ की मांग करती है और सुकेश चंद्रशेखर भी यही मांग करता है। वे एक ही भाषा बोलते हैं। वह अब भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि मोदीजी के रोडशो में भीड़ नहीं जुट रही है। उन्हें उन रोडशो में सुकेश चंद्रशेखर को लाना चाहिए। उसने लोगों को कैसे धोखा दिया, इससे संबंधित उसके पास इतनी कहानियां हैं कि लोग उसे देखने और सुनने के लिए आएंगे। वास्तव में, उसे भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।’’
आप सरकार के नाम लिखे थे पत्र
चंद्रशेखर ने केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को कई पत्र लिखे हैं।
Arvind Kejriwal Kejriwal Delhi CM Arvind Kejriwal arvind kejriwal Latest News arvind kejriwal latest news today arvind kejriwal latest speech arvind kejriwal interview arvind kejriwal latest press conference arvind kejriwal latest interview kejriwal latest kejriwal latest news kejriwal latest speech arvind kejriwal road show kejriwal latest press conference kejriwal on ambedkar kejriwal gujarat kejriwal statement kejriwal statement on sidhu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें