/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-.jpg)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ऐसे वक्त में जब देश के जवान जान गंवा रहे हैं और केंद्र सरकार गोवा में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की ‘‘मेहमाननवाजी’’ कर रही है.
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए.
सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ‘‘जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खातिरदारी करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है. वीर शहीदों को नमन’’.
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1654458647424950275?s=20
आप सांसद संजय सिंह ने भी किया ट्वीट
आप सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे जवान आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहादत दे रहे हैं. प्रधानमंत्री, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को गोवा की सैर करा रहे हैं. मोदी भक्त सदमे में हैं. वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि.
ये भी पढ़ें:
MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस
Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें