/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VPIm6B9Y-nkjoj-66.webp)
Keeping Crickets Away From Home: गर्मी और बरसात के मौसम में झींगुर (Crickets) घरों में आ जाते हैं। ये न सिर्फ हर जगह कूदते-फिरते हैं बल्कि रात में इनकी आवाजें इतनी परेशान करती हैं कि नींद खराब हो जाती है। झींगुर दिखने में छोटे होते हैं लेकिन ये घर की सफाई और सेहत दोनों पर असर डाल सकते हैं। कई लोग इन्हें दूर करने के लिए केमिकल वाले स्प्रे या कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह तरीका हमेशा सुरक्षित नहीं होता।
अगर आप चाहते हैं कि झींगुर आपके घर में दाखिल ही न हों, तो कुछ आसान से घरेलू उपाय आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। इन नुस्खों से आपका घर साफ-सुथरा भी रहेगा और झींगुर जैसे कीड़े भी पास नहीं फटकेंगे।
झींगुर को घर से दूर रखने के आसान तरीके
1. घर की साफ-सफाई बनाए रखें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/home-cleaning_s-650_070215115436-300x185.webp)
- झींगुर और अन्य कीड़े गंदगी और नमी वाली जगहों पर जल्दी पनपते हैं।
- किचन और डाइनिंग एरिया को हमेशा साफ रखें।
- बर्तन धोकर रखें और खाने-पीने की चीजें कभी भी खुली न छोड़ें।
- घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि झींगुर ऐसी जगह रहना पसंद करते हैं।
2. प्राकृतिक उपाय अपनाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lemon-balm-melissa-officinalis-this-plant-smeels-like-a-heaven-full-of-lemons-cant-really-describe-itbut-it-smeels-like-the-best-lemon-flavoured-candy-in-the-world-stockpack-unsplash-91941-300x200.webp)
- नींबू, पुदीना और तुलसी के पत्ते झींगुरों को घर से दूर रखते हैं।
- आप इनके रस या पत्तों को घर के कोनों और खिड़कियों के पास रख सकते हैं।
- छोटे-छोटे छेद और दरारों को बंद कर दें क्योंकि झींगुर अक्सर इन्हीं रास्तों से अंदर आते हैं।
3. घरेलू नुस्खे जो तुरंत असर दिखाते हैं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/prod-20220427-1408236837834216312841579-jpg-500x500-1-300x180.webp)
- नीम का पाउडर या कपूर घर के कोनों में रखने से झींगुर पास नहीं आते।
- जहां झींगुर अक्सर दिखाई देते हैं वहां लहसुन या प्याज के टुकड़े रखने से भी फर्क पड़ता है।
- किचन के सिंक और नालियों में बेकिंग सोडा या सिरका डालने से भी झींगुर दूर रहते हैं।
4. आधुनिक उपाय भी आजमाएं
- अगर घरेलू नुस्खे काम न करें तो आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह उपकरण अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स पैदा करता है, जिससे झींगुर और अन्य कीड़े घर से दूर भाग जाते हैं।
- यह तरीका सुरक्षित भी है और बार-बार स्प्रे या केमिकल इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
झींगुरों को दूर रखने के फायदे
- नींद खराब नहीं होगी और घर का माहौल शांत रहेगा।
- आपके घर में हाइजीन (स्वच्छता) बनी रहेगी।
- बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा।
- कीटनाशक और केमिकल का इस्तेमाल कम होगा, जिससे घर का वातावरण सुरक्षित रहेगा।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: मेष को सरकारी नौकरी में सफलता के योग, वाद-विवाद से बचें वृष, मिथुन-कर्क राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें