Advertisment

Google Family App : बच्चा इंटरनेट पर देख रहा है 'गंदी' चीजे, तो इस एप से करें निगरानी

बच्चा इंटरनेट पर देख रहा है गंदी चीजे, तो इस एप से करें निगरानी keeping an eye on childrens smartphones with googles google family app vkj

author-image
deepak
Google Family App : बच्चा इंटरनेट पर देख रहा है 'गंदी' चीजे, तो इस एप से करें निगरानी

Google Family App : आजकल अधिकतर देखा जाता है कि बच्चे सबसे ज्यादा जिद स्मार्टफोन की करते है और बच्चों की जिद के सामने माता पिता भी झुक जाते है। बच्चे दिनभर इंटरनेट पर चिपके रहते है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है। बच्चे फोन पर यूट्यूब, वॉट्सएप समेत कई दुनियाभर के ऐप का इस्तेमाल करते है। लेकिन बच्चों की चिंता तब होती है, जब वह अकेले में हो और अकेले में वह इंटरनेट पर क्या देख रहा है। आज कल के बच्चे इतने समझदार है कि वह सर्च हिस्ट्री तक डिलीट कर देते हैं। ताकी किसी को पता नहीं चले की वह क्या सर्च कर रहे है। लेकिन अब आपकों बच्चें की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप एक ऐप की मदद से अपने बच्चों पर निगरानी रख सकते है। आप इस ऐप की मदद से जान सकते है कि बच्चा फोन पर क्या देख रहा है।

Advertisment

इस ऐप से कर सकते निगरानी

गूगल ने बच्चों द्वारा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए एक ऐप बनाया है। इस एप का नाम फैमिली लिंक ऐप (Google Family App) है। आप इस ऐप के माध्यम से आप इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए नियम बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बच्चे के फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा, जिसके बाद आपको बच्चे के फोन का एक्सेस मिल जाएगा। इस ऐप के माध्यम से आप जान सकते है कि बच्चा स्मार्टफोन पर कितना समय बिता रहा है। इसके अलावा आप यह भी जान सकते है कि बच्चा कौन सा ऐप यूज कर रहा है। इतना ही नहीं इस ऐप के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि बच्चे ने कौना सा ऐप इंस्टॉल करके डिलीट किया है।

अपने फोन से कर सकते है ऐप डिलिट

इस ऐप के माध्यम से आप चाहे तो बच्चे के स्मार्टफोन में कोई गैरजरूरी एप है, तो उसे आप अपने फोन के माध्यम से बैन कर सकते है। ऐप से आप चाहे तो बच्चे को कितने समय तक स्मार्टफोन चलाने देना है। इसके लिए आप टाइम लिमिट भी सेट कर सकते है। टाइम लिमिट सेट करते ही बच्चे का स्मार्टफोन लॉक हो जाएगा।

लोकेशन का भी मिलेगा पता

इस ऐप में सबसे अच्छी खूबी यह है कि आप चाहे तो इस ऐप के माध्यम से यह पता लगा सकते है कि बच्चा किस जगह पर है। इसके लिए आपकों ऐप पर लोकेशन मोड ऑन करके रखना होगा। जिसके बाद आप बच्चे की लोकेशन ट्रैक कर सकते है।

Advertisment
Google Family Link family link google parental control app google family Google Family Link google family link android google family link app google family link for children Google Family Link for Parents google family link kaise use kare google family link review google family link setup google parental control google parental control app for android tablets how to monitor your kids' devices How to use Google Family Link app how we monitor our kids' devices Monitor devices parental control parental control app parental control apps free parental control by google family link for android Parental Control Childrens Mobile technology hindi youtube parental controls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें