रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। Kedarnath Yatra केदारनाथ धाम में रविवार को बारिश और ताजा बर्फबारी होने के मद्देनजर पुलिस ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने का अनुरोध किया है।
पुलिस ने दी श्रद्धालुओं को दी सलाह
पुलिस ने श्रद्धालुओं को अपने साथ छाता, गरम कपड़े, बरसाती तथा जरूरी दवाइयां लेकर चलने की सलाह दी है। रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ से अपना एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें हिमालयी धाम में बर्फबारी होती दिख रही है। वीडियो में भदाणे ने केदारनाथ आ रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी के आधार पर ही अपनी यात्रा करें और अपने साथ गरम कपड़े, बरसाती, छाता, जरूरी दवाइयां साथ लेकर चलें।
#केदारनाथ #Kedarnath #Kedarnathyatra2023 pic.twitter.com/XJRVdNJt9h
— Kedarnath Dham (@kedarnathdham11) May 14, 2023
मौसम विभाग ने खराब मौसम रहने का जारी किया अलर्ट
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले थे और तब से ही दोनों धामों में अक्सर बारिश और बर्फबारी हो रही है।