Advertisment

Kedarnath Yatra: भोलेनाथ की भक्ति का दीवानापन, छत्तीसगढ़ से केदारनाथ के लिए पैदल निकल पड़े 4 युवक

Kedarnath Yatra: युवा अगर कुछ करना चाहें तो उनके लिए कुछ मुश्किल नहीं है। फिर बात चाहे परिवार की हो, प्रोफेशनल लाइफ की हो या भक्ति की।

author-image
Bansal news
Kedarnath Yatra: भोलेनाथ की भक्ति का दीवानापन, छत्तीसगढ़ से केदारनाथ के लिए पैदल निकल पड़े 4 युवक

Kedarnath Yatra: युवा अगर कुछ करना चाहें तो उनके लिए कुछ मुश्किल नहीं है। फिर बात चाहे परिवार की हो, प्रोफेशनल लाइफ की हो या भक्ति की। सावन का महीना चल रहा है और भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है।

Advertisment

ऐसे में छत्तीसगढ़ के चार युवा भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पैदल केदारनाथ धाम की ओर निकल पड़े हैं।

पैदल ही निकल पड़े केदारनाथ धाम

बाबा भोलेनाथ का बुलावा आने पर उनके भक्त दरबार में दौड़े चले जाते हैं। मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए दिल में बस एक बार दर्शन की इच्छा रहती है। इसके लिए भक्त कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

ऐसी ही कहानी छत्तीसगढ़ के 4 दोस्तों की भी है। इनमें से दो रायगढ़ और दो युवक बिलासपुर के रहने वाले हैं। सबकी आपस में बात हुई और चारों पैदल ही निकल पड़े केदारनाथ धाम।

Advertisment

सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लगेगा पर यह सच है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले 4 दोस्त इन दिनों पैदल ही केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) के लिए निकले हैं। मंगलवार रात को चारों पेंड्रा पहुंचे। रातभर आराम करने के बाद बुधवार को चारों आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।

3 जुलाई को यहां से शुरु हुई यात्रा

इन चार दोस्तों में महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं अनिल दास मानिकपुरी और भगत दास मानिकपुरी बिलासपुर के हैं। कुछ दिन पहले हुए चारों में बात हुई और सावन के महीने में पैदल ही केदारनाथ जाने का मन बना लिया।

3 जुलाई को महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ से निकले। 5 जुलाई को दोनों बिलासपुर पहुंचे। यहां अनिल दास मानिकपुरी और भगतदास मानिकपुरी भी साथ हो लिए।

Advertisment

चल रहे हैं रोजाना 35 किमी

रायगढ़ से केदारनाथ की दूरी लगभग 1400 किलोमीटर तो वहीं बिलासपुर से 1300 किलोमीटर है। अनूपपुर, शहडोल, मैहर, बरेली के रास्ते चारों दोस्तों ने 5 अगस्त तक केदारनाथ धाम तक पहुंचने का टारगेट बना लिया हैं। इसके लिए रोजाना 30 से 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं।

जहां अंधेरा होने लगता है वहीं रुककर आराम करते हैं। 11 जुलाई की रात चारों दोस्त पेंड्रा पहुंचे। रात में आराम करने के बाद 12 जुलाई को आगे की यात्रा पर चारों दोस्त रवाना हो गए। इन 4 युवकों की वापसी दिल्ली के रास्ते ट्रेन से होगी।

ये भी पढ़ें:

TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, देखिए ये पूरी लिस्ट

Flipkart Offer On POCO M5: पोको के इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा 7 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स  

Oh My God 2: आखिर क्यों परेश रावल ओएमजी के सीक्वल से रहे बाहर, कारण जानकर चौंक जाएगें आप

Ratlam News: नगर निगम प्रशासन का संवेदनहीन रवैया, दर्जनों पक्षियों के घोंसले उजाड़े

Advertisment

Kedarnath, KedarNath Dham, KedarNath Trip, Chattisgarh, CG News, Bholenath, Paidal Yatra, केदारनाथ, केदारनाथ धाम, केदारनाथ यात्रा, छत्तीसगढ़, सीजी न्यूज़, भोलेनाथ, पैदल यात्रा

CG news chattisgarh kedarnath dham kedarnath bholenath KedarNath Trip paidal yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें