Advertisment

Kedarnath: फिल्म के तीन साल पूरे, सारा ने सुशांत के लिए कही यह बात..

Kedarnath: फिल्म के तीन साल पूरे, सारा ने सुशांत के लिए कही यह बात Kedarnath: The film completed three years, Sara said this for Sushant

author-image
Bansal News
Kedarnath: फिल्म के तीन साल पूरे, सारा ने सुशांत के लिए कही यह बात..

मुंबई। अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ Kedarnath के तीन साल पूरे होने पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को बेहद मददगार सह-कलाकार बताया जिन्होंने फिल्म के दौरान उनकी बहुत मदद की थी। उत्तराखंड के केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा की पृष्ठभूमि में यह फिल्म बनी थी। इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। सारा (26) ने निर्देशक अभिषेक और सुशांत को उनका उस वक्त मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया जब वह फिल्म उद्योग में ‘नयी और घबराई’ हुई थीं।

Advertisment

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘गट्टू सर (अभिषेक) से मैंने कैमरे का सामना करना सीखा है। सुशांत के साथ परदे पर लंबी भूमिका थी। सुशांत निर्देशक के साथ पहले भी काम कर चुके थे।’’ सारा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘सुशांत बहुत मददगार सह-कलाकार थे और हर चीज के बारे में उनसे जानने को मिला क्योंकि मैं नयी थी और काफी घबराई हुई थी। मैंने जो किया उसमें गट्टू सर और सुशांत की बराबर भूमिकाएं थीं।’’

फिल्म ‘केदारनाथ’ सात दिसंबर 2018 को प्रदर्शित हुई और इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन दोनों कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना हुई। सारा ने बाद के दिनों में ‘सिंबा’, ‘लव आजकल’ और ‘कुली नंबर वन’ जैसी फिल्में की लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि पहली फिल्म का उनके दिल में हमेशा खास स्थान रहेगा। सारा ने कहा, ‘‘बहुत कुछ कारणों से ‘केदारनाथ’ मेरे लिए हमेशा विशेष फिल्म रहेगी। यह मेरी पहली फिल्म थी, मुझे शूटिंग का पहला दृश्य...सबकुछ याद है।’’ सारा आगामी दिनों में फिल्मकार आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आएंगे।

movie kedarnath dham kedarnath Kedarnath Yatra kedarnath mandir kedarnath temple hindi movie sara ali khan movie best time to visit kedarnath temple hindi movie kedarnath kedarnath dham darshan kedarnath floods kedarnath full movie kedarnath full movie songs kedarnath hindi movie kedarnath movie kedarnath movie first look kedarnath movie making video kedarnath movie public kedarnath movie public review kedarnath movie review kedarnath movie scene kedarnath movie scenes kedarnath movie song kedarnath movie songs kedarnath movie story kedarnath movie teaser kedarnath movie trailer kedarnath online movie kedarnath songs kedarnath temple live darshan kedarnath trailer kedarnath trek kedarnath vlog new hindi movie kedarnath new movie songs kedarnath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें