Advertisment

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर परिसर में महिला ने किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author-image
Bansal news
Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर परिसर में महिला ने किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

देहरादून। लगातार चर्चाओं में रहने वाले केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर परिसर में खड़ी एक महिला अपने पुरूषमित्र से प्यार का इजहार करती दिख रही है।

Advertisment

वीडियो दो दिन पुराना

वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें महिला और उसके पुरूषमित्र दोनों पीले कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं और महिला बड़े नाटकीय अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अपने पुरूषमित्र से प्यार का इजहार करती नजर आ रही है और उसे अगूंठी पहना देती है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए कमेंट्स

उसके बाद दोनों गले मिलते दिखाई देते हैं। वीडियो में दिख रही महिला व्लॉगर विशाखा बतायी जा रही है। सोशल मीडिया के यूजर्स ने इस घटना पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी हैं।

कुछ लोग जहां प्यार के इजहार को बहुत सुंदर बता रहे हैं। तो वहीं अन्य लोग धार्मिक स्थानों पर ऐसे कृत्यों को गलत ठहरा रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धार्मिक स्थल की एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं और श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए।

Advertisment

 वीडियो मंदिर के बाहर का

उन्होंने कहा कि समिति का काम मंदिर का प्रबंधन और उसके अंदर की व्यवस्थाएं देखने तक ही सीमित है और वीडियो मंदिर के बाहर का है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस वीडियो के बारे में कानूनी राय लेंगे।

हाल में केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें पुजारियों की मौजूदगी में एक महिला नोट उड़ाते दिखी थी। वैसे भी गर्भगृह के स्वर्णमंडन में हुए कथित घोटाले के आरोपों को लेकर भी केदारनाथ चर्चाओं में रहा है।

video viral dehradun news वीडियो वायरल देहरादून न्यूज kedarnath temple Vlogger Visakha केदारनाथ मंदिर व्लॉगर विशाखा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें