हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा था, जिसमें छह लोग सवार थे। हादसे में पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खराब मौसम बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से उड़ान भरकर गुप्तकाशी की ओर लौट रहा था। इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया। पायलट ने घाटी से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान हेलीकॉप्टर पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ें- Kedarnath: हेलिकॉप्टर से बरसे फूल, सेना के बैंड की धुनों पर गूंजे जयकारे… खुले बाबा केदार के द्वार
स्थानीय महिलाओं ने दी सूचना
घास काटने गई नेपाली मूल की महिलाओं ने दुर्घटना की जानकारी दी, जिन्होंने जंगल में हेलीकॉप्टर गिरते देखा। हादसा गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल में हुआ। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर रवाना हो गए। रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
अधिकारियों ने की पुष्टि, जांच जारी
अधिकारियों के अनुसार हादसे की सुबह हेलीकॉप्टर के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई। जांच में पता चला कि आर्यन एविएशन का यह हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट, पांच यात्री और एक शिशु सवार था।
तीर्थ यात्रा सीजन में तीसरी घटना
गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा सीजन में यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले दो बार हेलीकॉप्टरों को आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। इसके अलावा बदरीनाथ और गंगोत्री रूट पर भी इस सीजन में दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Sheopur Attack: श्योपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले पर आदिवासियों का हमला, पथराव में डिप्टी रेंजर समेत 4 घायल