Kedarnath Heli Service Fare : इस वक्त की बड़ी खबर केदारनाथ और चार धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए सामने आई है जहां पर चारधाम यात्रा में गुप्तकाशी से केदारनाथ हेली सेवा का किराया 10 रुपये सस्ता हुआ है वहीं पर अब पिछले साल के मुकाबले यहां के यात्रियों के लिए किराया इतना बढ़ा हुआ है।
जानिए यात्रियों को कितना चुकाना पड़ेगा किराया
आपको बताते चलें कि, यहां पर गुप्तकाशी के लिए पहले एक ही कंपनी ने टेंडर भरा। जिससे यूकाडा ने दोबारा से आवेदन मांगे। शुक्रवार को टेंडर खोले गए। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ हेली सेवा का किराया 7740 रुपये तय किया गया। बताया जा रहा है कि, फाटा से 780 रुपये और सिरसी से हेली सेवा के किराये में 818 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेली सेवा के टेंडर में एल-1 में आने-जाने का किराया 7740 रुपये प्रति यात्री मिला है। अब तक फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से हेली सेवा के छह रूटों का आवंटन किया गया है।
इस तरह से रहेगा अब किराया
धाम किराया प्रति यात्री पूर्व किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7740 7750
फाटा से केदारनाथ 5500 4720
सिरसी से केदारनाथ 5498 4680
सेवा के लिए आईआरसीटीसी ने लांच की वेबसाइट
आपको बताते चलें कि, यहां पर केदारनाथ की यात्रा और चार धाम की यात्रा के लिए हेलीपैड सेवा की शुरूआत करने के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने वेबसाइट लांच कर दी है। इसके लिए heliyatra.irctc.co.in का ट्रायल चल रहा है। हालांकि अभी हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।