Kedarnath Hadsa केदारनाथ में रविवार को हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा दोपहर के समय केदारनाथ में जीएमवीएन हैलीपैड पर हुआ। हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग से संबंधित एजेंसी में कार्यरत था और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची टीम में शामिल था।
Uttarakhand | A man died in Kedarnath after he came in the range of the rotor blades of a helicopter. The deceased was an officer of a company operating helicopters in Kedarnath: SP Rudraprayag Visakha Ashok pic.twitter.com/8cazb4eRLp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2023
ये भी पढ़ें..
KIA India: किआ इंडिया का भारत में यूटिलिटी वाहन खंड पर जोर
Wrestlers Protest: दिल्ली में पहलवानों का फिर जमावड़ा, कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ फिर शुरू हुआ धरना