Advertisment

Kedarnath: हेलिकॉप्टर से बरसे फूल, सेना के बैंड की धुनों पर गूंजे जयकारे... खुले बाबा केदार के द्वार

author-image
Bansal news

भोलेनाथ का पावन धाम आज एक बार फिर श्रद्धा के रंग में रंग गया।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.....
108 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार, मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच खोले गए कपाट, और हर दिशा में गूंजते 'हर हर महादेव' के जयकारे.... इस पूरे दृश्य ने केदारपुरी को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

Advertisment

जैसे ही कपाट खुले, हेलिकॉप्टर के ज़रिए भक्तों पर फूल बरसाए गए।
पहले ही दिन करीब 11,000 भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने परिवार संग इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे।
रावल जी के मंत्रों के बीच मंदिर के कपाट खोले गए और आरती शुरू हुई।
इसी बीच भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने जब भक्ति-धुन बजाई, तो हर भक्त की आंखें नम हो गईं।
ये सिर्फ एक पूजा नहीं, शिव से आत्मा के मिलन का अद्भुत क्षण था।
और अगर आप वहां नहीं पहुंच पाए, तो घर बैठे भी कर सकते हैं बाबा केदारनाथ के दर्शन।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें