Advertisment

Kedarnath Dham: 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगेगा 60 क्विंटल वजनी 'ओम', सामने आया वीडियो

एक 60 क्विंटल वजन की एक 'ओम' के आकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। कांसे की यह प्रतिमा को 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाने की तैयारी हो रही है।

author-image
Bansal News
Kedarnath Dham: 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगेगा 60 क्विंटल वजनी 'ओम', सामने आया वीडियो

उत्तराखंड। Kedarnath Dham इन दिनों जहां पर बाबा केदारनाथ की यात्रा जोरों शोरो से भोलेनाथ के भक्त कर रहे है ऐसे में अब श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है जहां पर एक 60 क्विंटल वजन की एक 'ओम' के आकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। कांसे की यह प्रतिमा को 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाने की तैयारी हो रही है।

Advertisment

गुजरात के कलाकारों ने तैयार की प्रतिमा

आपको बताते चले कि, यहां पर इस प्रतिमा को तैयार करने का काम गुजरात के कलाकारों ने किया है जिसमें ओम को स्थापित करते समय इसे चारों तरफ से तांबे से वेल्ड किया जाएगा। ताकि धाम में आने वाली किसी भी आपदा का इस पर असर न हो। इसके अलावा दो राउंड में प्रतिमा को अनावरित किया जाएगा। जिसके पहले राउंड में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसका सफल ट्रायल कर लिया है। अथॉरिटी ने पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम की आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा।

स्थापना की हो रही कार्रवाई

यहां पर रुद्रप्रयाग के डीमए मयूर दीक्षित ने स्थापना को लेकर कहा कि, ओम की आकृति स्थापित होने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। इसकी स्थापना के लिए DDMA द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है।ओम को स्थापित किए जाने के बाद इस पर लाइटिंग भी की जाएगी, ताकि रात के वक्त ये और भी भव्य दिखाई दे।

Advertisment
uttarakhand news kedarnath dham Om Statue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें