Advertisment

Kedarnath Dham Doors Open: चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी ! 25 अप्रैल से खुलेगें केदारनाथ के गेट

प्रमुख हिंदू तीर्थ केदारनाथ धाम के द्वार भक्तों के लिए 25 अप्रैल से खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

author-image
Bansal News
Kedarnath Dham Doors Open:  चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी ! 25 अप्रैल से खुलेगें केदारनाथ के गेट

उत्तराखंड । Kedarnath Dham Doors Open इस वक्त की बड़ी खबर चारधाम की यात्रा करने जान वाले यात्रियों को लेकर सामने आ रही है जहां पर प्रमुख हिंदू तीर्थ केदारनाथ धाम के द्वार भक्तों के लिए 25 अप्रैल से खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

Advertisment

22 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा 

आपको बताते चलें कि, भक्तों के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा 22 अप्रैल को शुरू होने वाली है जहां पर इस यात्रा के लिए खासे इंतजाम जगह-जगह पर किए गए है। यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने बयान दिया है जिसमें यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम यात्रा रूट पर लगाने की बात कही है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने की बात कही है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया कि यात्री ट्रैकिंग के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी मंदिर पहुंच सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने IRCTC से टाइ-अप किया है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने के साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की बात कही है।

जानें अब तक कितना हुआ रजिस्ट्रेशन

आपको बताते चलें कि, चार धाम की यात्रा को लेकर पहली बार बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है जहां पर अब तक कुल 9 लाख 68 हजार 951 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं पर इसके रजिस्ट्रेशन के अलावा उत्तराखंड सरकार ने IRCTC से टाइ-अप किया है। साथ ही भक्तों को यात्रा के दौरान हवाई सुविधा दिए जाने की बात कही गई है।

kedarnath dham kedarnath Kedarnath Yatra kedarnath mandir kedarnath temple kedarnath news kedarnath yatra 2023 kedarnath yatra 2022 baba kedarnath dham kedarnath amazing facts kedarnath dham's open doors kedarnath latest news kedarnath live kedarnath live darshan today kedarnath mandir ka rahasya kedarnath temple doors open kedarnath temple open kedarnath temple opens kedarnath temple opens today kedarnath weather kedarnath yatra update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें