Advertisment

Kedar Jadhav: केदार जाधव के पिता हुए लापता, क्रिकेटर ने दर्ज कराई शिकायत

Kedar Jadhav: केदार जाधव के पिता हुए लापता, क्रिकेटर ने दर्ज कराई शिकायत Kedar Jadhav: Kedar Jadhav's father goes missing, cricketer lodges complaint

author-image
Bansal News
Kedar Jadhav: केदार जाधव के पिता हुए लापता, क्रिकेटर ने दर्ज कराई शिकायत

Kedar Jadhav: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव सोपान जाधव सोमवार सुबह से पुणे के कोथरूड इलाके से लापता हैं। क्रिकेटर ने इस मामले में पुणे के अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उनके 75 वर्षीय पिता की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

मामले में अपडेट यह है कि क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव सोपान जाधव पुणे के मुंधवा इलाके में मिले। मुंधवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत लकड़े ने कहा, "उनकी हालत ठीक है और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है।"

इससे पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट के मुताबिक, केदार और महादेव पुणे शहर के कोथरूड इलाके के रहने वाले हैं। महादेव सोमवार को परिवार में किसी को बताए बिना घर से चले गए और वापस नहीं लौटे।

पुलिस को दी शिकायत में केदार ने बताया था कि उसके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता महादेव जाधव (75) हमारे आवास से सुबह 11.45 बजे से लापता हैं। मैं अपने पिता और मां मंदाकिनी (65) के साथ सिटी प्राइड थिएटर के पास कोथरूड में रहती हूं। उसने हमारी पार्किंग में कुछ चक्कर लगाए और फिर अचानक गेट से बाहर चला गया। हमने उसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला इसलिए मैं इस गुमशुदगी की शिकायत दे रहा हूं।"

Advertisment

सफेद शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखी

क्रिकेटर ने बताया था कि उनके पिता ने सफेद शर्ट और ग्रे पैंट के साथ काली चप्पल पहन रखी है। वह गोरे रंग के है, चश्मा पहने हुए है और सर्जरी के कारण उसके गाल पर निशान है। वह अपने साथ कोई पैसा या मोबाइल नहीं ले गए है। वह मराठी बोलते है लेकिन लगातार नहीं बोल पाते। 38 साल के केदार जाधव ने इसे लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता की फोटो और फोन नंबर भी शेयर किया है।

publive-image

क्रिकेटर केदार जाधव ने भारतीय टीम के लिए साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से डेब्यू किया था। अब तक कुल खेले 73 वनडे मैचों में 42.09 की औसत से उनके बल्ले से 1389 रन निकले। जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 27 विकेट भी हासिल किए है। केदार ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।

Kedar Jadhav Age Kedar Jadhav cricketer Kedar Jadhav dad missing Kedar Jadhav Father Kedar Jadhav Father Name Kedar Jadhav news Kedar Jadhav records Kedar Jadhav team india
Advertisment
चैनल से जुड़ें