/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Amitabh-Bachchan-KBC-Lok-Path-App.webp)
Amitabh Bachchan KBC Lok Path App
Amitabh Bachchan KBC Lok Path App: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 2 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया 'लोकपथ' मोबाइल ऐप अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है।
हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस ऐप की बात हुई है। जहां होस्ट अमिताभ बच्चन ने इससे संबंधित एक सवाल प्रतिभागी से पूछा। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रचित कुमार बेल्थरिया ने बिना किसी लाइफलाइन का यूज किए सही उत्तर देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1865267276313956772
PWD मंत्री राकेश सिंह ने जताया आभार
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में मध्य प्रदेश के इस नए ऐप को स्थान देने के लिए अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागी रचित कुमार का अभिनंदन किया।
https://twitter.com/MPRakeshSingh/status/1864992945843179770
उन्होंने इस घटना को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि 'लोकपथ' ऐप लोक निर्माण से लोक कल्याण का सेतु है, जिससे प्रदेश के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।
ऐसे करें ऐप को यूज
'लोकपथ मोबाइल एप' का काम
लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट से एप करें डाउनलोड
www.mppwd.gov.in पर जाकर करें डाउनलोड
मोबाइल से सड़कों के गड्ढों का खीचें फोटो
'लोकपथ मोबाइल एप' पर करें अपलोड
फोटो डालने पर शिकायत का होगा निराकरण
सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंचेगी शिकायत
7 दिन के अंदर सुधार कार्य करवाएंगे अधिकारी
7 दिनों में सुधार कार्य नहीं होने पर अफसरों पर कार्रवाई
एप पर अपडेट होते ही शिकायतकर्ता को मिलेगी जानकारी
नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिला मार्गों पर लागू
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Lokpath-App-2.webp)
चैनल से जुड़ें