Amitabh Bachchan KBC Lok Path App: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 2 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया ‘लोकपथ’ मोबाइल ऐप अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है।
हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस ऐप की बात हुई है। जहां होस्ट अमिताभ बच्चन ने इससे संबंधित एक सवाल प्रतिभागी से पूछा। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रचित कुमार बेल्थरिया ने बिना किसी लाइफलाइन का यूज किए सही उत्तर देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
भोपाल: राजधानी में बिहार के वांटेड की करतूत, अगवा युवक संदीप प्रजापति की हत्या #bhopal #Bihar #wanted #murder #kidnapped #SandeepPrajapati #MPNews pic.twitter.com/dNSx4Ano4K
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 7, 2024
PWD मंत्री राकेश सिंह ने जताया आभार
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मध्य प्रदेश के इस नए ऐप को स्थान देने के लिए अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागी रचित कुमार का अभिनंदन किया।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में हम सबकी कोशिश है कि मध्यप्रदेश में सड़कों से जुड़ीं समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, इसी दृष्टि से ही 'लोकपथ' ऐप डिजाइन किया गया था।
अत्यंत प्रसन्नता है कि श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा 'लोकपथ' ऐप से संबंधित प्रश्न 'कौन बनेगा… pic.twitter.com/t3xu0rC4rr
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) December 6, 2024
उन्होंने इस घटना को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ‘लोकपथ’ ऐप लोक निर्माण से लोक कल्याण का सेतु है, जिससे प्रदेश के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।
ऐसे करें ऐप को यूज
‘लोकपथ मोबाइल एप’ का काम
लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट से एप करें डाउनलोड
www.mppwd.gov.in पर जाकर करें डाउनलोड
मोबाइल से सड़कों के गड्ढों का खीचें फोटो
‘लोकपथ मोबाइल एप’ पर करें अपलोड
फोटो डालने पर शिकायत का होगा निराकरण
सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंचेगी शिकायत
7 दिन के अंदर सुधार कार्य करवाएंगे अधिकारी
7 दिनों में सुधार कार्य नहीं होने पर अफसरों पर कार्रवाई
एप पर अपडेट होते ही शिकायतकर्ता को मिलेगी जानकारी
नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिला मार्गों पर लागू
यह भी पढ़ें-