/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KBC-17-Viral-Video.webp)
हाइलाइट्स
KBC 17 में बच्चे की हरकत से सब हैरान
अमिताभ बच्चन बोले- ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में हंगामा
KBC 17 Viral Video: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 17) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स अपनी समझदारी और हाजिरजवाबी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उलटा हो गया। हॉट सीट पर बैठे एक छोटे बच्चे ने ऐसा व्यवहार किया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक हैरान रह गए। बच्चे की बातों ने न केवल बिग बी को असहज किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच बहस छेड़ दी।
हालांकि, इन सब के बावजूद अमिताभ बच्चन ने शांत रहते हुए सिचुएशन को हैंडल किया।
https://twitter.com/BhaiiSamrat/status/1977029159181590816
सर, मुझे रूल मत बताइए...
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के ताजा एपिसोड में गुजरात के गांधीनगर के छठी कक्षा के छात्र इशित भट्ट (Ishit Bhatt) ने हॉट सीट तक पहुंचने का मौका हासिल किया। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन जैसे ही बिग बी ने बातचीत शुरू की, बच्चे का रवैया सबको चौंका गया।
अमिताभ बच्चन ने जब इशित से पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है, तो इशित ने तुरंत जवाब दिया- “सर, मैं बहुत एक्साइटेड हूं, मुझे सीधा गेम पर जाना है, रूल मत बताइए, मुझे सब पता है।”
बिग बी ने मुस्कराते हुए गेम शुरू किया, लेकिन बच्चे का यह आत्मविश्वास आगे जाकर ओवर कॉन्फिडेंस में बदल गया।
पहला सवाल और तुरंत टोका
पहला सवाल था- इनमें से कौन सा भोजन आमतौर पर सुबह खाया जाता है?
अमिताभ बच्चन ने जैसे ही सवाल पूछा, बच्चे ने बिना ऑप्शन सुने बोल दिया- “सर, ऑप्शन की जरूरत नहीं, ब्रेकफास्ट।”
बिग बी ने फिर भी गेम रूल्स के अनुसार ऑप्शन बोले, लेकिन इशित ने बीच में ही टोकते हुए कहा- “सर, बी ब्रेकफास्ट लॉक करो।”
अमिताभ बच्चन मुस्कराए और धीरे से कहा- “अरे पहले सुन तो लो बेटा।”
लेकिन इशित अपनी ही धुन में थे। दर्शकों ने यह सब देखकर हंसी भी की, लेकिन कुछ देर बाद यही हरकतें असहज लगने लगीं।
डांस वाला सवाल
दूसरा सवाल था- टैंगो, कथक और ब्रेक इनमें से किसके लोकप्रिय प्रकार हैं?
सवाल पूरा होने से पहले ही इशित ने जवाब दे दिया- “सर, डांस। वो सब्जेक्ट जो मुझे पसंद नहीं, लेकिन जवाब यही है।”
अमिताभ बच्चन ने नियमों के अनुसार चार ऑप्शन पढ़े और सही उत्तर लॉक किया। इस बार भी बच्चे ने बीच में बोलते हुए कहा- “लॉक करो सर, जल्दी करो।”
बिग बी ने हंसते हुए कहा- “इतनी जल्दी किस बात की? यहां कोई रेस नहीं लगी।”
इस पर बच्चा बोला- “नहीं सर, मुझे बस सही जवाब देना है।”
इस बातचीत पर स्टूडियो में मौजूद दर्शकों ने ठहाके लगाए, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि ‘ये ओवर एक्टिंग नहीं, ओवर कॉन्फिडेंस है।’
तीसरे सवाल पर बिग बी का रिएक्शन
तीसरा सवाल आया- खेल की शुरुआत में शतरंज के बोर्ड पर कितने राजा होते हैं?
बच्चा तुरंत बोला- “सर, दो ही राजा होते हैं, इसमें क्या पूछना!”
बिग बी ने ऑप्शन बोलने शुरू किए तो इशित ने फिर टोकते हुए कहा- “सर, बी पर ताला लगाओ।”
अमिताभ बच्चन ने मुस्कराते हुए कंप्यूटर से कहा, “आपसे पहले किसी ने इतना जल्दी लॉक करने को नहीं कहा होगा।”
दर्शक हंसे, लेकिन बिग बी के चेहरे पर हल्की झुंझलाहट झलक रही थी।
ये भी पढ़ें- Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज’ ने जीते 3 और ‘किल’ को मिले 4 अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
वाल्मीकि रामायण वाला सवाल बना टर्निंग पॉइंट
पांचवां सवाल आया- वाल्मीकि रामायण के प्रथम काण्ड का नाम क्या है? इस पर बिग बी ने जैसे ही सवाल पूछा, इशित बोले- “सर, ऑप्शन दो, जल्दी।”
बिग बी ने कहा- “आप ही नहीं हैं होशियार, ये कंप्यूटर भी होशियार है।”
ऑप्शन आते ही बच्चे ने कहा- “सर, बी. अयोध्या काण्ड को अच्छे से लॉक करो। एक क्या, चार लॉक लगा दो।” इस पर स्टूडियो में ठहाके गूंज उठे, लेकिन जैसे ही जवाब गलत निकला, बच्चे का चेहरा उतर गया।
अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा- “देखा बेटा, जल्दबाजी में यही होता है। कई बार ओवर कॉन्फिडेंस नुकसान करता है।”
सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी
एपिसोड के ऑन-एयर होते ही इसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक्स (X) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोगों ने बच्चे के बर्ताव पर नाराजगी जताई। कई यूजर्स ने लिखा- “संस्कार नाम की भी कोई चीज होती है।”
वहीं कुछ ने कहा- “अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत के सामने इस तरह की बात करना गलत है।”
हालांकि कुछ लोगों ने इसे एक बच्चे की मासूम हरकत बताते हुए कहा कि शायद कैमरे के सामने वह घबरा गया होगा। लेकिन अधिकतर दर्शकों ने यही माना कि ‘KBC’ जैसे प्रतिष्ठित शो में इस तरह का व्यवहार शो की गरिमा के खिलाफ है।
ओवर कॉन्फिडेंस बना मजाक का विषय
वीडियो वायरल होने के बाद ‘एक क्या, चार लॉक लगा दो’ लाइन मीम (meme) बन गई है। सोशल मीडिया पर इस डायलॉग को लेकर मजेदार रील्स और पोस्ट बन रहे हैं। लोग इसे ओवर कॉन्फिडेंस की मिसाल बताकर शेयर कर रहे हैं।
Bigg Boss 19: शो में पक्षपात के आरोपों पर सलमान खान की सफाई, बोले- अमाल मलिक को सबसे ज्यादा लताड़ा है
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bigg-boss-19.webp)
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का ताजा वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में है। शो के होस्ट सलमान खान पर हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट्स के पक्ष में झुकाव दिखाने के आरोप लगे थे। अब सलमान ने खुद मंच पर इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया कि उन्होंने किसी के साथ पक्षपात नहीं किया, बल्कि सबसे ज्यादा फटकार उन्होंने अमाल मलिक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें