/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/6777777777777777777777.jpg)
Assam: जहां पिछले सप्ताह असम वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई थी कि असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी 4 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। वहीं अब ताजा खबर ये है कि यह 4 फरवरी को पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।
हालांकि, प्रबंधन की कठिनाइयों का हवाला देते हुए, पार्क अधिकारियों ने घोषणा की कि सेंट्रल रेंज, काजीरंगा और पश्चिमी रेंज के तहत जीप सफारी, साथ ही पर्यटकों के लिए बागोरी सफारी अब 1 फरवरी को बंद रहेगी।
डीएफओ ने एक अधिसूचना में कहा, "यह सभी संबंधितों की सामान्य जानकारी के लिए है कि दिनांक 18.01.2023 को पार्क बंद करने के संबंध में अधिसूचना रद्द कर दी गई है और पार्क 4 फरवरी 2023 को पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।"
अधिसूचना में आगे कहा गया है, "प्रबंधन की अनिवार्यता को देखते हुए, सेंट्रल रेंज, काजीरंगा और पश्चिमी रेंज, बागोरी के तहत जीप सफारी 1 फरवरी 2023 को पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी।" हालांकि, बुरापहाड़ और अगोराटोली रेंज और हाथी में जीप सफारी पर्यटकों के लिए सफारी हमेशा की तरह खुली रहेगी।" नोटिस में कहा गया है कि हाथी सफारी, पर्यटकों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें