Advertisment

ED की कार्रवाई के बाद कवासी लखमा का बड़ा बयान: अपनी संपत्ति के बारे में बताया, शराब घोटाले के मास्टरमाइंड पर कही ये बात

Kawasi Lakhma on CG Liquor Scam: ED की कार्रवाई के बाद कवासी लखमा का बड़ा बयान, अपनी संपत्ति के बारे में बताया, शराब घोटाले के मास्टरमाइंड पर कही ये बात

author-image
Harsh Verma
Kawasi Lakhma on CG Liquor Scam

Kawasi Lakhma on CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।

Advertisment

ED की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरिश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, और लखमा के करीबी सुशील देवांगन समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। इस छापेमारी को लेकर कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।

ये छापेमारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित: लखमा

FIR Against Bastar Congress Candidate Kawasi Lakhma BJP Congress Face to  Face ANN | Chhattisgarh News: कवासी लखमा पर FIR दर्ज होने के बाद सियासत  गर्म, कांग्रेस बोली-BJP के दबाव में कार्रवाई

कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये छापेमारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि विधानसभा में सवाल उठाने और सरकार को घेरने के कारण ही उनके घर पर छापेमारी की गई।

लखमा ने आगे कहा कि वे अनपढ़ हैं, और अधिकारियों ने उनका फायदा उठाकर घोटाले से जुड़ी जानकारी छिपाई। उन्हें इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और जब उनसे संपत्ति की जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने समय मांगा है। वे सभी जानकारी देंगे।

Advertisment
मेरे पास केवल चार एकड़ जमीन: लखमा 

लखमा ने बताया कि जब ED के अधिकारी उनके घर पहुंचे, तो उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उनके पास केवल चार एकड़ जमीन है, जो उनके पूर्वजों से प्राप्त हुई है, और मंत्री बनने के बाद उन्होंने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी।

[caption id="" align="alignnone" width="482"]publive-image पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के घर ED ने मारी रेड[/caption]

लखमा ने घोटाले का मास्टर माइंड एपी त्रिपाठी को बताया

शराब घोटाले के सवाल पर लखमा ने कहा कि वे अनपढ़ हैं और एपी त्रिपाठी मास्टर माइंड हैं, जो घोटाले से संबंधित दस्तावेजों पर साइन करवाते थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह छापेमारी नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए उन्हें बदनाम करने की साजिश है। लखमा ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस घोटाले से एक भी रुपया नहीं मिला है और उन्होंने घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Advertisment
क्या है यह मामला?

ED की जांच में यह सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में कई नेताओं और अधिकारियों का हाथ था। जांच में पाया गया कि यह अवैध सिंडिकेट सरकार के इशारों पर काम कर रहा था, और तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को इसकी जानकारी थी।

[caption id="" align="alignnone" width="502"]Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में CBI की एंट्री शराब घोटाले में आरोपी एपी त्रिपाठी[/caption]

एफआईआर में लखमा का नाम भी शामिल है, और आरोप है कि उन्हें हर महीने 50 लाख रुपए का कमीशन मिलता था। इस मामले में एपी त्रिपाठी, जो पहले आबकारी विभाग के विशेष सचिव थे, पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। फिलहाल वे जेल में हैं और उनकी जांच चल रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के HCL प्लांट में दर्दनाक हादसा: गर्म लावा में झुलसकर दो वर्करों की मौत, लावे को ले जाते समय क्रेन टूटकर गिरा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें