Advertisment

कवासी लखमा शराब घोटाला केस: पूर्व मंत्री के बेटे हरीश से ED की पूछताछ, 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में तलब

Chhattisgarh Congress Leader Kawasi Lakhma Liquor Scam Case; Harish Lakhma ED Probe Update. छत्‍तीसगढ़ में पिछली सरकार में करीब 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की

author-image
Sanjeet Kumar
CG Liquor Scam

CG Liquor Scam

CG Liquor Scam: छत्‍तीसगढ़ में पिछली सरकार में करीब 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अरेस्‍ट किया है और वह रिमांड पर हैं। वहीं ईडी ने फिर से हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Advertisment

अपने वकील के साथ हरीश लखमा ईडी (CG Liquor Scam) दफ्तर पर पहुंचे। जहां ईडी के द्वारा घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि हरीश के पिता कवासी लखमा को ईडी ने 15 जनवरी को अरेस्‍ट किया था। इसके बाद से वे ईडी की रिमांड पर हैं। 21 जनवरी को भी ईडी ने कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उनको कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। कवासी लखमा को अब 5 फरवरी को कोर्ट में पेश करेंगे।

यह है छत्‍तीसगढ़ का शराब घोटाला केस

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (CG Liquor Scam) सरकार में वर्ष 2019-2022 तक लाइसेंसी शराब दुकानों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची गई थी। इसके लिए डुप्लिकेट होलोग्राम का इस्‍तेमाल किया गया था। इसके चलते छत्तीसगढ़ के राजस्व में करोड़ों का नुकसान हुआ।

इस बीच शराब को स्कैनिंग से बचाने नकली होलोग्राम इस्‍तेमाल किया जाता था। इससे पकड़ में न आए। होलोग्राम बनाने घोटाले में संलिप्त लोगों ने उत्तर प्रदेश नोएडा होलोग्राफी की PHSE (प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी को काम सौंपा था। इस मामले में ईडी ने पूरा कच्‍चा चिट्ठा खोला है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: किस बात पर चिढ़ गए IIT बाबा ? बोले- जिस माया को छोड़ा, उसे ही मेरे नाम में जोड़ दिया

28 दिसंबर को ईडी ने पिता-पुत्र के ठिकानों पर मारी थी रेड

ईडी ने दिसंबर 2024 में पूर्व आबकारी (CG Liquor Scam) मंत्री कवासी लखमा के रायपुर और धरमपुर के बंगले पर छापा मारा था। जहां पूर्व मंत्री की कार को बाहर निकाल तलाशी की गई और दस्‍तावेज खंगाले थे। इसी के साथ कवासी के करीबी सुशील ओझा निवास पर और बेटे हरीश लखमा के सुकमा जिले में छापा मारा। इसी के साथ नपाध्‍यक्ष राजू साहू के निवास पर भी दबिश दी थी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ निकाय चुनाव कैंडिडेट: रायपुर निगम मेयर के लिए कांग्रेस ने दीप्ति को दिया मौका, देखें 10 मेयर्स की प्रोफाइल

Advertisment
ED Kawasi Lakhma cg liquor scam Kawasi Lakhma Liquor Scam Kawasi Lakhma Son
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें