Advertisment

Kawasi Lakhma: अपने पुराने बंगले में रहेंगे कवासी लखमा, हाईकोर्ट ने बंगला खाली कराने के आदेश पर लगाई रोक, क्या है मामला?

awasi Lakhma: हाईकोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को राहत दी है. लखमा को सरकारी बंगला खाली कराने के आदेश पर रोक लगा दी है.

author-image
Bansal news
Kawasi Lakhma: अपने पुराने बंगले में रहेंगे कवासी लखमा, हाईकोर्ट ने बंगला खाली कराने के आदेश पर लगाई रोक, क्या है मामला?

   हाइलाइट्स

  • एसपी बंगले के पास मिला था लखमा को बंगला

  • जिला प्रशासन ने बंगला खाली करने का दिया था आदेश

  • कवासी लखमा ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती

Advertisment

 Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को राहत दी है. हाईकोर्ट ने लखमा को आवंटित सरकारी बंगला खाली कराने के आदेश पर रोक लगा दी है. कवासी लखमा को मंत्री रहते जिला मुख्यालय में एसपी बंगले के पास आवास मिला था. लेकिन सरकार बदलने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस देकर दूसरा मकान आवंटित किया था. जिसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. 

यह भी पढ़ें: City Bus: प्रदेश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का प्रस्ताव पास, क्या आपके शहर में भी चलेगी ई-बस?

   प्रशासन ने मंत्री केदार कश्यप को आवंटित किया बंगला

दरअसल, लखमा (Kawasi Lakhma) धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिले के कोंटा विधानसभा के विधायक हैं. 6 बार के विधायक याचिकाकर्ता पिछली सरकार में मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा की लिहाज से उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका लगाई थी. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने यह बंगला मंत्री केदार कश्यप को आवंटित किया था. 

Advertisment

   आवास बदलने से विधायक की बढ़ सकती हैै परेशानी

कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को आवास आवंटन का नियम पेश करने को कहा गया था. इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई थी. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की तर्कों को सुनने के बाद आवास खाली करने और उसे बदलने के आदेश पर रोक लगा दी. 

यह भी देखें: Jamnagar Vantara Photo Gallery: रिलायंस के वनतारा केंद्र की झलक, जहां की जाती है बेजुबां जानवरों की बेहतरीन देखभाल

विधायक कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने कोर्ट कोृ बताया कि वह नक्सलियों के टारगेट में रहते हैं. इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनको जिला मुख्यालय में मकान आवंटित हुआ था. ऐसे में अब आवास बदलने से उन्हें खतरा हो सकता है और उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

Advertisment

   जेड प्लस सुरक्षा में रहते हैं लखमा

बता दें कि नक्सली हमले के खतरे को देखते हुए विधायक लखमा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. प्रदेश में सरकार बदल  गई है और अब जिला प्रशासन ने उनके सरकारी आवास को बीजेपी विधायक और मंत्री केदार कश्यप को भी आवंटित कर दिया गया है.  सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कवासी लखमा ने मकान खाली कराने और बदलने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. 

CG HIGH COURT CG news Chhattisgarh news kawasi lakhma bungalow mla kawasi lakhma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें