Advertisment

Kawardha road accident : कार खाई में गिरी, 4 की मौत

author-image
Bansal News
Kawardha road accident : कार खाई में गिरी, 4 की मौत

Kawardha road accident एक कार करीब 70 फीट गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य लोग घायल हैं। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दम्यानी रात उस वक्त हुआ जब कुछ लोग अस्थि विसर्जन कर कार से इलाहबाद से रायपुर लौट रहे थे। तभी छत्तीसगढ़ में कवर्धा के पास कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात करीब 1 बजे कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिस वक्त यह हादसा हुए उस सम काफी अंधेरा और सूनसान मार्ग होने के कारण किसी को भी हादसे की जानकारी नहीं लग सकी। जैसे-तैसे कार सवार अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

Advertisment

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बेमेतरा के कोसमी गांव के निवासी हैं। जो इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन महिलाएं व एक पुरुष है। पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब 1 बजे पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास हुआ। यहां गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। मरने वालों में फागू, राम यादव, सती बाई, कौशिल्या बाई है।

Kawardha accident news chattisgarh cg kawardha news road accident kawardha accident news kawardha road accident news accident news in kawardha cg kawardha news cg kawardha news today kawardha accident news ibc24 kawardha hindi news kawardha latest news kawardha news accident kawardha news cg kawardha news chhattisgarh kawardha news hindi kawardha news in hindi kawardha news live kawardha news today kawardha news video Kawardha road accident kawardha road accident news ibc24 kawardha today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें