/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ikIXYH1O-Chhattisgarh-News-11.webp)
Kawardha Road Accident
Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र (Chilphi Police Station) के अकलघरिया मोड़ (Akalghariya Mod) पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने रॉन्ग साइड से आकर बोलेरो (Bolero) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
[caption id="attachment_908932" align="alignnone" width="1019"]
Kawardha Road Accident[/caption]
कोलकाता की टीचर और नाबालिग लड़की की मौत
जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन महिला टीचर (Teachers from Kolkata), एक नाबालिग लड़की और बोलेरो चालक शामिल हैं। सभी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) से बिलासपुर (Bilaspur) लौट रहे थे। उन्हें बिलासपुर से रात की ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन रास्ते में ही उनकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया।
7 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bodla CHC) में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति में पांच लोगों को कवर्धा जिला अस्पताल (Kawardha District Hospital) रेफर किया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रक ड्राइवर की पहचान जारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और सामने से बोलेरो में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें