Advertisment

Kawardha News: माता-पिता ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला, इस हरकत से परेशान होकर वायर से घोंट दिया गला

Kawardha News: माता-पिता ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला, इस हरकत से परेशान होकर दोनों ने वायर से घोंट दिया गला

author-image
Harsh Verma
Kawardha News: माता-पिता ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला, इस हरकत से परेशान होकर वायर से घोंट दिया गला

Kawardha News:कवर्धा में माता-पिता ने मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी. दोनों ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला. दरअसल, दोनों अपने बेटे के जुआ-सट्टा खेलने और मारपीट करने से बेहद परेशान थे. इसी बात से नाराज होकर दोनों ने बेटे को करंट लगा दिया और वायर से गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया. यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के घुघरीकला गांव का है.

Advertisment

   परिवार वालों से मारपीट करता था मृतक 

पुलिस (Kawardha News) ने बताया कि मृतक राजू राजपूत (35 वर्ष) जुआ-सट्टा खेलने का आदी था. वह जुए-सट्टे में घर की संपत्ति को बेचकर रकम हार रहा था. माता-पिता ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं था. वह शादीशुदा था और उसकी 2 बेटियां भी हैं. फिर भी वह कोई काम-धंधा नहीं करता था. उलटा जुआ-सट्टे की लत के चलते परिवार वालों से मारपीट करता था. इससे तंग आकर माता-पिता ने उसकी हत्या करने का इरादा बना लिया.

   आरोपी माता-पिता ने पुलिस को किया गुमराह

[caption id="" align="alignnone" width="533"]कवर्धा में इसी झोपड़ी में मां-बाप ने बेटे को करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मारा। खेत में बनी झोपड़ी में खून से सनी पड़ी मिली थी लाश[/caption]

राजू की लाश मंगलवार सुबह खेत में बनी झोपड़ी में खून से सनी लाश पड़ी मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वायर से गला घोंटने की वजह से गले पर गोल निशान बन गया था. पुलिस ने बताया कि गांव में आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ के बादल ऐसे सुराग मिले कि परिजन पर शक गहराने लगा था. काफी समय तक तो आरोपी माता-पिता ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisment

   करंट लगाने के बाद दोनों ने मिलकर घोंट दिया गला 

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोमवार रात को घर से बेटे को ट्यूबवेल बनाने के बहाने खेत में बुलाया. बेटा जैसे ही खेत में पहुंचा, उन्होंने करंट के तार को उसके गले में लपेट दिया, जिससे वह झुलस गया. बेटे के गिरने के बाद दोनों ने मिलकर गला भी घोंट दिया. पुलिस ने मृतक की मां कुमारी राजपूत (50 वर्ष) और पिता जगदीश राजपूत (55 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में दोबारा होगी नीट की परीक्षा? हाईकोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, पढ़ें पूरा मामला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें