कवर्धा। Kawardha News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में होम थियेटर ब्लास्ट में मारे गए दूल्हे और उसके भाई के मामले में नया मोड़ निकलकर सामने आया है। यह ब्लास्ट नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। होम थियेटर ब्लास्ट में नक्सली कनेक्शन का शक इसीलिए हो रहा है, क्योंकि, मायके वालों का कहना है कि हमने होम थियेटर नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- Gariyaband teacher murder : “सीता” ने बेलन से दबाया शिक्षक पति का गला, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में ऐसा विस्फोट कैसे
पुलिस समेत सभी इसी बात से हैरत में है कि एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में इतना जोरदार विस्फोट कैसे हो सकता है कि दो लोगों की मौत हो जाए और घर की छत और दीवार ढह जाए। ब्लास्ट का मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह
नक्सल इलाके के चमारी गांव में घटना
अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक नक्सल इलाके के चमारी गांव में हुई इस घटना के पीछे नक्सली हो सकते हैं। पुलिस साफ तौर पर ऐसा नहीं कह रही है, लेकिन अफसर भी यह मानते हैं कि घटनास्थल पर बारूद की गंध थी। ये विस्फोट होम थिएटर सिस्टम, स्पीकर में रखे बम से किया गया हो सकता है।
पुलिस का मानना है कि बम को इस तरह से टाइम किया गया होगा कि जैसे ही उसमें करंट पहुंचे ब्लास्ट हो जाए। शक है कि नक्सली या तो ऐसे बम की टेस्टिंग कर रहे हैं या फिर उन्होंने किसी को इसके जरिए टारगेट किया था।
पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप
उधर बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ है। जिला बीजेपी ने इस मामले में जल्द से जल्द NIA जांच की मांग की है। सोमवार आधी रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
यह भी पढ़ें- Kawardha home theater blast : दुल्हन के प्रेमी के गिफ्ट ने ली दूल्हे की जान, ऐसे हुआ खुलासा
इस ब्लास्ट की चपेट में आने से हेमेंद्र मेरावी के छोटे भाई राजकुमार की मौत हो गई। सूरज मेरावी, शिवकुमार, सौरभ, दीपक को अस्पताल में इलाज जारी है। इस ब्लास्ट मामले में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।