कवर्धा। जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य में वनों की कटाई बेरोकटोक जारी है। हालांकि वन विभाग भी इसे लेकर अलर्ट हो गया है। उसने वनों की अवैध कटाई के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वनों की कटाई कर वन भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की फिराक में थे। जिसकी भनक लगते ही वन विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके पर पुलिस बल भी बुला लिया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वन विभाग की माने तो इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
कवर्धा में हुआ एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन
कवर्धा। जिले के आउटडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत प्रस्तुति दी गई। इसके बाद बारदी हाईस्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रर्दशन किया। जिले में इस दौरान एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया।
ऋषि कुमार ने आयोजन का किया शुभारंभ
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक खेल का शुभारंभ किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक में राज्य की लोक पारंपरिक को आगे बढ़ाने के लिए 16 खेलों को शामिल किया गया है।
इन इलाकों के खिलाड़ी हुए शामिल
इस आयोजन में जिले के पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहार और कवर्धा विकासखण्ड के 384 प्रतिभागी भाग लिया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 16 खेलों को महिला-पुरूष, बालक-बालिका के लिए कुल 6 भागों में विभाजित किया गया है।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
आयोजन के शुभारंभ पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता, कवर्धा नगर पालिका अधिकारी नरेन्द्र वर्मा से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023 SL vs AFG: श्रीलंका दो रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के ‘सुपर फोर’ में
Janmashtami 2023: मथुरा और वृंदावन में 7 सितंबर को मनेगी जन्माष्टमी, बड़े पैमाने पर किए इंतजाम
कवर्धा न्यूज, भोरमदेव अभ्यारण्य, छत्तीसगढ़ न्यूज, वन विभाग छत्तीसगढ, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, Kawardha News, Bhoramdev Sanctuary, Chhattisgarh News, Forest Department Chhattisgarh, Chhattisgarh Olympics