Advertisment

Chhattisgarh News: कवर्धा में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल, शहर के विस्तार का नहीं बना मास्टर प्लान

शहर मे बढ़ती आबादी को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने शहर के विस्तार को लेकर अभी तक कोई मास्टर प्लान तैयार नही किया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: कवर्धा में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल, शहर के विस्तार का नहीं बना मास्टर प्लान

कवार्ध से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट

कवर्धा। शहर मे बढ़ती आबादी को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने शहर के विस्तार को लेकर अभी तक कोई मास्टर प्लान तैयार नही किया है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल है।ऐसे मे लोगों की परेशानी भी बढ़ भी गई है। दरअसल 1 पखवाड़े के पहले ही बस स्टैंड को हाईटेक नये बस जुनवानी रोड मे शिप्ट किया गया।

Advertisment

लोगों को रही परेशानी

लेकिन लोगों को बस स्टैंड पर पहुंचने की सुविधा नही मिल पा रही है। शहर से बस स्टैंड की दुरी अधिक होने के कारण शहर के भीतर आने वाले लोगों को भारी भरकम पैसा भी खर्च करना पड़ता है। बस स्टैंड जाने के लिए।

publive-image

शहर मे सिटी बस नही चलने से लोगों को ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है किराए के रुप में इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।  सबसे ज्यादा दिक्क्त तो स्कूल- कालेज कालेज के छात्र-छात्राओं को हो रही हैं।

सिटी बस की सुविधा अभी तक नहीं

शहर से लगभग नया बस स्टैंड 10 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में छात्र-छात्राएं पैदल चलकर ही स्कूल कालेज पहुंच रहे हैं। कुछ समय पहले ही नगरपालिका प्रशासन के द्वारा सिटी बस चालने की बात कही ती लेकिन अभी तक इस ओर कोई कमद नहीं उठाया गया। अभी भी लोगों को निजा वाहनों से ही सफर तय कर नए बस स्टैंड के लिए जाना पड़ रहा है।

Advertisment

बीजेपी भी कर चुकी मांग

सिटी बस चलाने के लिये जिला प्रशासन भी अपनी सहमति दे चुका है। लेकिन पालिका प्रशासन की लेटलतीफी का खमियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं बीजेपी भी सिटी बस चलाने व शहर के पुराने बस स्टैंड में 5 मिनट का यात्री बसो स्टापेज बनाने की मांग भी कर चुकी है। लेकिन लोगों की परेशानी से अभी तक तो पालिका प्रशासन को कोई सरोकार दिखाई नहीं पड़ता है।

यात्री बसों का संचालन शहर के बाहर शिफ्ट

बस स्टैंड मे यात्री बसों का संचालन होने के कारण शहर के बाहर ही बसों का आना-जाना हो रहा है। जिसके चलते शहर में आने वाले यात्रियों को अधिक पैसे खर्च करके सिटी के इलाकों में आना पड़ रहा है। ऑटोचालकों की मनमानी के कारण यात्रियों को असुविधा होने लगी है।

निजी वाहन चालक वूसल रहे अधिक किराया

हालांकि पालिका के द्वारा ऑटो, ई -रिक्शा का रेट तय किया गया था। परन्तु तय रेट से अधिक किराया निजी वाहन चालकों द्वारा वसूला जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, राजनांदगांव आने-जाने वाले यात्रियों के लिये ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। हालंकि नगरपालिका प्रशासन ने सिटी बस की सेवा जल्द मिलने की बाते कही है अब देखना होगा शहरवासियों के साथ आम लोगों को सिटी बस की सुविधा कब तक मिल पाती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Advertisment

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज kawardha news कवर्धा न्यूज Master Plan Kawardha Traffic Arrangement Kawardha ट्रैफिक व्यवस्था कवर्धा मास्टर प्लान कवर्धा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें