कवार्ध से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट
कवर्धा। शहर मे बढ़ती आबादी को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने शहर के विस्तार को लेकर अभी तक कोई मास्टर प्लान तैयार नही किया है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल है।ऐसे मे लोगों की परेशानी भी बढ़ भी गई है। दरअसल 1 पखवाड़े के पहले ही बस स्टैंड को हाईटेक नये बस जुनवानी रोड मे शिप्ट किया गया।
लोगों को रही परेशानी
लेकिन लोगों को बस स्टैंड पर पहुंचने की सुविधा नही मिल पा रही है। शहर से बस स्टैंड की दुरी अधिक होने के कारण शहर के भीतर आने वाले लोगों को भारी भरकम पैसा भी खर्च करना पड़ता है। बस स्टैंड जाने के लिए।
शहर मे सिटी बस नही चलने से लोगों को ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है किराए के रुप में इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दिक्क्त तो स्कूल- कालेज कालेज के छात्र-छात्राओं को हो रही हैं।
सिटी बस की सुविधा अभी तक नहीं
शहर से लगभग नया बस स्टैंड 10 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में छात्र-छात्राएं पैदल चलकर ही स्कूल कालेज पहुंच रहे हैं। कुछ समय पहले ही नगरपालिका प्रशासन के द्वारा सिटी बस चालने की बात कही ती लेकिन अभी तक इस ओर कोई कमद नहीं उठाया गया। अभी भी लोगों को निजा वाहनों से ही सफर तय कर नए बस स्टैंड के लिए जाना पड़ रहा है।
बीजेपी भी कर चुकी मांग
सिटी बस चलाने के लिये जिला प्रशासन भी अपनी सहमति दे चुका है। लेकिन पालिका प्रशासन की लेटलतीफी का खमियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं बीजेपी भी सिटी बस चलाने व शहर के पुराने बस स्टैंड में 5 मिनट का यात्री बसो स्टापेज बनाने की मांग भी कर चुकी है। लेकिन लोगों की परेशानी से अभी तक तो पालिका प्रशासन को कोई सरोकार दिखाई नहीं पड़ता है।
यात्री बसों का संचालन शहर के बाहर शिफ्ट
बस स्टैंड मे यात्री बसों का संचालन होने के कारण शहर के बाहर ही बसों का आना-जाना हो रहा है। जिसके चलते शहर में आने वाले यात्रियों को अधिक पैसे खर्च करके सिटी के इलाकों में आना पड़ रहा है। ऑटोचालकों की मनमानी के कारण यात्रियों को असुविधा होने लगी है।
निजी वाहन चालक वूसल रहे अधिक किराया
हालांकि पालिका के द्वारा ऑटो, ई -रिक्शा का रेट तय किया गया था। परन्तु तय रेट से अधिक किराया निजी वाहन चालकों द्वारा वसूला जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, राजनांदगांव आने-जाने वाले यात्रियों के लिये ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। हालंकि नगरपालिका प्रशासन ने सिटी बस की सेवा जल्द मिलने की बाते कही है अब देखना होगा शहरवासियों के साथ आम लोगों को सिटी बस की सुविधा कब तक मिल पाती है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम
OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन
Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट
MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार