हाइलाइट्स
-
रानीदहरा वाटरफॉल देखने आया था युवक
-
युवक की नहाते समय पानी में डूबने से मौत
-
वाटरफॉल में नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Kawardha Ranidhara Waterfall Incident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा रानीदहरा जलप्रपात में नहाते समय बह गया था। जिसका शव एनडीआरएफ की टीम ने रातभर रेस्क्यू कर आज सुबह बरामद कर लिया है।
4 अगस्त को डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार रानीदहरा जलप्रपात (Kawardha Ranidhara Waterfall Incident) गया। वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए गया था। इस दौरान वह नहा रहा था।
इस दौरान नहाते समय पानी में बह गया। जिसकी तलाश कल से ही जारी थी। जलप्रपात में रातभर भी रेस्क्यू जारी रहा। आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने जलप्रपात के नीचे पानी में शव मिला। लाश झाड़ी में किनारे पर फंसी हुई थी। जिसे NDRF ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कवर्धा के बोड़ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंधेरे से रात में नहीं हो पाया रेस्क्यू
रानीदहरा जलप्रपात (Kawardha Ranidhara Waterfall Incident) देखने गए 19 वर्षीय तुषार साहू बेमेतरा का रहने वाला था। वह डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है। जलप्रपात पर युवक की डूबने से मौत हो गई।
गोताखोर की मदद से शव की देर रात तक तलाश की गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण गोताखोर को लाश नहीं मिली। एनडीआरएफ ने रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा था। टीम ने सुबह शव बरामद किया है।
सुरक्षा के इंतजाम नहीं
रानीदहरा जलप्रपात (Kawardha Ranidhara Waterfall Incident) पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां वाटरफॉल 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है। बारिश के दिनों में यहां का नजारा देखते ही बनता है। इसी नजारे और प्रकृति को निहारने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी इस जलप्रपात पर पहुंचते हैं। लेकिन यहां पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। इसके चलते अनजान लोग यहां पर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में BJP नेता अजय सिंह गिरफ्तार: आदिवासी युवक को जातिगत गाली देने का आरोप, समाज के लोगों ने किया था प्रदर्शन
पहले भी दो युवक डूब चुके हैं
बता दें कि रानीदहरा जलप्रपात (Kawardha Ranidhara Waterfall Incident) पर हादसा पहली बार नहीं हुआ है। यहां पहले भी हादसा हो चुका है। इसके बाद भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है। पहले भी इसी जलप्रपात पर दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। वहीं यहां के झरने पर युवकों के गिरने के भी मामले सामने आ चुके हैं।