Kawardha CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम बटूराकछार और खडौदाखुर्द में बनाई गई सीसी रोड की गुणवत्ता की जांच के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने खुद गैंती से सड़क खोदकर सीसी रोड के निर्माण की गुणवत्ता का परीक्षण किया और इसमें कई खामियां पाईं, जिससे वह काफी नाराज हो गए।
सड़क को उखाड़कर उसे दोबारा सही तरीके से बनाने का निर्देश
कलेक्टर ने पाया कि सीसी रोड की गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरी, जिसके बाद उन्होंने खराब सड़क को उखाड़कर उसे दोबारा सही तरीके से बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने खुद कुदाली से सड़क खोदकर गुणवत्ता की जांच की और फिर मशीन से सड़क को काटकर भी उसकी जांच की।
इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया बाबू, इसलिए मांगी थी रिश्वत
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले: राज्य सरकार ने जारी की सूची, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?