Advertisment

Kawardha Water Crisis: बूंद-बूंद पानी के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे आदिवासी बैगा

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले आदिवासी बैगाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है, लेकिन वे पानी तक के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

author-image
Bansal News
Kawardha Water Crisis: बूंद-बूंद पानी के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे आदिवासी बैगा

कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले आदिवासी बैगाओं के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन कवर्धा जिले वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी बैगा आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते नजर आ रहें हैं।

Advertisment

ताजा मामला कुकदूर क्षेत्र के डुमरहा, टेढापानी और कांदावानी ग्राम पंचायत का है, जहां पेयजल का कोई साधन नहीं है। ऐसे में गांव के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पानी की एक-एक बूंद के लिए तीन किलोमीटर का दूरी तय कर कांवर से पानी ढोते हैं।

CG-Kawardha-water-news-tribal-Baigai-Adiwasi

पानी के लिए पत्थरों और कांटों भरे पहाड़ की चढ़ाई

कहीं-कहीं तो पत्थरों और कांटों भरी पहाड़ की चढ़ाई वाले जंगल में ग्रामीणों को पानी लेने के लिए जाना पड़ रहा है। पूरा का पूरा परिवार बच्चों और महिलाओं के साथ पानी ढोने में लगा रहता है, जिन नन्हें हाथों में कागज-कलम होना चाहिए वहां पानी के लिए बच्चे कांवर पकड़ने को मजबूर हैं।

CG-Kawardha-water-news-tribal-Baigai-Adiwasi

भीषण गर्मी में यह नन्हें कदम शौक से नहीं बहुत मजबूरी के चलते जगंल के पगडंडियों से होते हुए पहाड़ों से और सूखी नदी में झिरिया से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। बच्चों की पढ़ाई के सवाल पर मां का एक ही जवाब होता है- "प्यास बुझाने के लिए पानी लाएं या स्कूल भेजें।"

Advertisment

CG-Kawardha-water-news-tribal-Baigai-Adiwasi

कांवर और सिर पर तीन किलोमीटर दूर से पानी ला रहे बैगा

यहां पानी की कमी के हालात यह हैं कि सुबह-शाम के वक्त पूरा गांव कांवर और बर्तन के पात्र से पानी ढोते नजर आता है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके लिए पानी की एक-एक बूंद कितनी अनमोल है। गर्मी के दिनों में हर साल इन क्षेत्रों में भीषण जल संकट की स्थिति निर्मित होती है।

CG-Kawardha-water-news-tribal-Baigai-Adiwasi

हर साल प्रशासन की ओर से मास्टर प्लान तैयार कर जल संकट से निपटने की बात जरूर करती है, लेकिन धरातल पर कोई सुधार नहीं दिखता। वहीं, इस मामले में जिला पंचायत सीईओ जल जीवन मिशन के तहत पानी की व्यवस्था करने और वनांचल में जहां मिशन के तहत कार्य नही हो रहे हैं।

CG-Kawardha-water-news-tribal-Baigai-Adiwasi

पानी का संकट दूर करने का आश्वासन

बोरवेल के साथ ही अन्य स्रोत की मदद से पानी का संकट दूर करने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अब तक यहां पानी की समस्या दूर नहीं हो सकी है। जल मिशन के तहत कनेक्शन तो दिया जा रहा है, लेकिन अधिकांश गांव के नलों से पानी की एक बूंद नही निकली है। पहाड़ी क्षेत्र के कुछ गांवों में तो अब तक कनेक्शन नही पहुंचा है।

Advertisment

सीएम भूपेश बघेल आज दौरे पर

छग सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। ुयहां मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 12 बजे दल्लीराजहरा के फुटबॉल ग्राउंड में अखिल भारतीय हालबा/ हलबी आदिवासी समाज का 83वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 2 बजे कवर्धा पहुंचकर ग्राम छिरहा में कांग्रेस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। नवीन हाईटेक बस स्टैंड का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। फिर छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। नवनिर्मित पौनी पसारी परिसर का करेंगे लोकार्पण। कवर्धा में कुर्मी के समाज के वार्षिक अधिवेशन 2023 में शामिल होंगे।

सीएम नवनिर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास के हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। सीएम शाम 5 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। शाम 6.10 बजे बिलासपुर के सर्किट हाउस जाएंगे। करीब 10.10 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Delhi Weather Update : राजधानी में सताएगी प्रचंड गर्मी, विभाग ने लू के जताए आसार

BYJU’S Layoffs : क्या चली जाएगी 1000 कर्मचारियों की नौकरी, इस पर कंपनी जल्द लेगी फैसला

Priyanka Gandhi Rajyasabha: राज्यसभा में होगी प्रियंका की एंट्री, सोनिया गांधी का बड़ा फैसला

Kawardha water crisis baiga tribals कवर्धा पानी की समस्या बैगा आदिवासी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें