/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/छत्तीसगढ़-के-छात्र-छात्राओं-के-लिए-जरूरी-खबर-1.jpg)
Kawardha Accident:छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां के वनांचल क्षेत्र कुकदुर के बाहपानी गांव में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में 19 लोगों ने अपनी जान गवाईं है. अब दुर्घटना के बाद क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने एक सराहनीय कदम उठाया है.
उन्होंने हादसे में मृत 19 आदिवासियों के परिवार के 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है. बोहरा ने मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान भावना भी भावुक दिखीं. उन्होंने परिवारजनों को गले लगाकर उनका ढांढस बंधाया.
अभिभावक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करूंगी: बोहरा
[caption id="" align="alignnone" width="570"] भावना बोहरा ने मृतकों के परिवारजनों से की मुलाकात[/caption]
भावना बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज बहुत ही भावुक व भारी मन से वनांचल क्षेत्र कुकदुर में सोमवार को हुए दुखद घटना में हताहत परिवारजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और संवेदना व्यक्त की. उनकी इस असहनीय पीड़ा को देखकर अत्यंत दुख हुआ. एक परिवार के सदस्य को खोने का दुख इस दुनिया का सबसे बड़ा दुख है.
आज बहुत ही भावुक व भारी मन से वनांचल क्षेत्र कुकदुर में सोमवार को हुए दुखद घटना में हताहत परिवारजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और संवेदना व्यक्त की।
उनकी इस असहनीय पीड़ा को देखकर अत्यंत दुख हुआ। एक परिवार के सदस्य को खोने का दुख इस दुनिया का सबसे बड़ा दुख है।
उनकी पीड़ा… pic.twitter.com/XDNxXGjFwP
— Bhawna Bohra (@BhawnaBohrabjp) May 21, 2024
उनकी पीड़ा को कम करने और इस हादसे की वजह से जिन 24 बच्चों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें गोद लेने व उनकी शिक्षा, रोजगार से विवाह तक कि जिम्मेदारी उठाने का मैने निर्णय लिया है और इस निर्णय को पूरा करने के लिए मैं हमेशा एक अभिभावक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करती रहूंगी. ईश्वर उन सभी की दिवंगत आत्मा को शांति दे और उन्हें यह दुख सहने के लिए शक्ति प्रदान करे.
हाईकोर्ट ने कवर्धा हादसे पर लिया स्वतः संज्ञान
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2023/02/10/chhatatasagaugdhha-haiikarata-bilaspur-highcourt-blsapara-haiikarata_1676046375.jpeg)
बता दें कि कवर्धा के कुकदूर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. आने वाले दिनों में इस मामले पर पीआईएल (PIL) के माध्यम से सुनवाई होगी. बता दें कि कबीरधाम जिले के बाहपानी गांव में सोमवार को हुए इस भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हुई थी.
सभी मृतक सेमरहा गांव के थे. वाहन में 30 लोगों को बैठाया गया था. ये सभी मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद 8 घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आज 19 मजदूरों की एक साथ उठी अर्थी
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/05/kawardha-accident-antim-sanskar-one-2024-05-197b4ca46398d441bcf7bf8264695f75-16x9.jpg)
ग्रामीणों ने आज मंगलवार को 19 मजदूरों को एक साथ नम आखों से अंतिम विदाई दी. बता दें कि अंतिम संस्कार में प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान आदिवासी समाज के संरक्षक ने सरकार से पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने की मांग भी की.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने तमाम मांगों पर विचार करते हुए घटना की सघनता के साथ जांच कराने की बात भी कही. हालांकि सरकार ने घटना के बाद मृतकों के परिवार को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के निदेश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Kawardha Accident: माल वाहक वाहन में बैठा रखी थीं 30 सवारी, पिकअप पलटी; 19 की मौत, सीएम ने की मदद की घोषणा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें