Kawad Yatra 2024 News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि प्रदेशभर में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली सभी दुकानों के दुकानदारों को उनका नाम लिखना आवश्यक होगा।
जारी आदेश के अनुसार संचालक का नाम उसपर लिखा जाएगा। यूपी सरकार के द्वारा आदेश जारी करने के बाद कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश ने हलचल मचा दी है। सीएम योगी ने इस आदेश के बाद इस मामले के गहराने की भी आंशका बढ़ गई है। बत दें कि इससे पहले ही विपक्षी दल जिलों में प्रशासनिक आदेशों का विरोध कर रहे हैं।
जबकि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती समेत एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले में प्रशासन और सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला है। दरअसल, सरकार ने मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान तय किए गए रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने का आदेश दिया है।
इसके बाद सहारनपुर रेंज के डीआईजी (DIG) ने सहारनपुर और शामली में भी कांवड़ यात्रा के लिए चयनित यात्रा पर दुकानदारों के नाम लिखने को अनिवार्य कर दिया है। लेकिन अब सीएम योगी ने यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू करने के आदेश दिए हैं।
CM योगी का आदेश जारी
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कांवड़ा यात्रा मार्ग पर खाने-पीने वाली सभी दुकानों के संचालकर, मालिक का नाम और पहचान लिखना अनिवार्य होगा। यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। योगी सरकार का इस आदेश को लागू करने के पीछे कहा गया है कि कांवड़ा यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला जारी किया गया है।
इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग पर हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों को बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी की ओर आदेश के संबंध में सभी जिला प्रशासन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
यूपी में सबसे अधिक निकलती हैं कांवड़ यात्राएं
उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कांवड़ा यात्राएं निकाली जाती हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कांवड़ यात्रा की परंपरा रही है। जबकि प्रयागराज से लेकर बाराबंकी तक भारी संख्या में श्रृद्धालु कांवड़ यात्रा निकालते हैं। हालांकि, कांवड़ यात्रा का सबसे ज्यादा दीवानगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है।
साथ ही हरिद्वार से कांवड़ा लेकर निकलने वाले कांवड़ यात्री इस रूट से ही अक्सर निकलते हैं। इस रूट पर भगवान शिव के कई बड़े-बड़े मंदिर हैं। साथ ही यहां पर लोग भगवान शिव का जलाभिषेक भी करते हैं।
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली से लेकर गाजियाबाद और हापुड़ तक शिव मंदिरों में इस रूट से गंगाजल लेकर श्रृद्धालु कांवड़ यात्रा निकालते हैं। आस्था के इस उत्सव को देखते हुए सीएम योगी के द्वारा यह बड़ा आदेश पारित किया गया है।
ये भी पढ़ें- UP CM Yogi Threat: LLB स्टूडेंट ने फेमस होने के लिए सीएम योगी को दी धमकी! प्रयागराज पुलिस ने पकड़ा