Advertisment

10वीं पास सोनू KBC में महानायक अमिताभ के साथ हॉट शीट पर आएंगे नजर, जानिये कैसे मिला मौका

author-image
Pooja Singh
10वीं पास सोनू KBC में महानायक अमिताभ के साथ हॉट शीट पर आएंगे नजर, जानिये कैसे मिला मौका

रायपुर: कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati) के 12वें सीजन की आज से शुरूआत हो रही है। इसके पहले ही एपिसोड में रायपुर के सोनू (Sonu Gupta KBC) को हॉट सीट में बैठने की सफलता मिली है। दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले सोनू सामान्य जानकारी के बदौलत यहां तक पहुंचे हैं।कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (KBC 12) की आज से शुरूआत हो रही है। इसके पहले ही एपिसोड में रायपुर के सोनू को हॉट सीट में बैठने की सफलता मिली है। दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले सोनू सामान्य जानकारी के बदौलत यहां तक पहुंचे हैं।

Advertisment

छह साल से कर रहे थे कोशिश

सोनू का कहना है कि वे केबीसी में जाने के लिए पिछले 6 वर्षों से कोशिश कर रहे थे। जिसमें अब जाकर उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने आग बताया कि शो को होस्ट कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें एक नया नाम भी दिया है। जिसे वे शो के प्रसारण के दौरान पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि जब वे केबीसी पहुंचे तो उन्हें यकिन नहीं हो रहा था कि वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठे हैं। जब भी वे असहज महसूस करने लगते अमिताभ उन्हें अपने सामान्य व्यक्तित्व से अच्छा महसूस कराते थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें