/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/KBC-Registration-2024.jpeg)
हाइलाइट्स
जल्द शुरु होने जा रहे है KBC का सीजन 16
सोनी टीवी ने रजिस्ट्रेशन तारीख की घोषणा की
सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया प्रोमो
KBC Registration 2024: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरु हो रहे हैं। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है।
26 अप्रैल से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी के सोशल मीडिया एक्स पर की पोस्ट के अनुसार KBC 16 के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल रात 9 बजे से शुरु हो रहे हैं। हालांकि ये रजिस्ट्रेशन कब तक चलेंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
इसलिए रजिस्ट्रेशन शुरु होते ही जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) करवा लें।
कहां होंगे रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) के लिए आपको सोनी लिव एप (Sony Liv) मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा या सोनी लिव की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/KBC-01-889x559.jpg)
इसके बाद 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की लिंक शो होने लगेगी, जिस पर जाकर आप कौन बनेगा करोड़पति 2024 (KBC Registration Open) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ऐसे पहुंच सकते हैं हॉट सीट तक
कौन बनेगा करोड़पति (Kon Banega Crorepati) के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) कराना होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/KBC-02-889x559.jpeg)
इसके बाद स्क्रीनिंग में यदि आप सलेक्ट होते हैं तो आपको आडिशन के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा। यदि आप सलेक्ट होते हैं तो आप केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं।
इस सीजन शो को कौन करेगा होस्ट!
कौन बनेगा करोड़पति (Kon Banega Crorepati) को 23 सालों से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल अमिताभ बच्चन ने इस शो को अलविदा कह दिया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780865613696524611
इस बीच सवाल खड़े हो रहे है कि इस साल का सीजन कौन होस्ट करने वाला है।
प्रोमो से हुआ एक्साइटमेंट लेवल हाई
सोनी टीवी ने केबीसी के नए सीजन को लेकर शो का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक क्लिप के साथ होती है। जिसमें वे भावुक नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/SonyTV/status/1780121054968524846
इस क्लिप में अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं कि वे इस मंच से आखिरी बार कह रहे हैं...शुभरात्रि। हालांकि इसके बाद प्रोमो में जो वाइस ओवर है उसने फैंस में शो को लेकर एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर की युवती ने भगवान श्रीकृष्ण से किया विवाह: सात साल पहले संकल्प, अब लिए 7 फेरे; दासी की तरह बिताएंगी जिंदगी
क्या अमिताभ बच्चन ही करेंगे होस्ट?
अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली क्लिप के बाद तुरंत एक आवाज आती है,"आप जो शुरू करते हैं उसका अंत भी होता है और इसे कोई टाल नहीं सकता, लेकिन जब आपको इतने सारे लोग प्यार करते हैं, तो वापस न लौटना असंभव है।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1780507353038856276
इससे लग रहा है कि एक बार फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें