Advertisment

Katrina Kaif baby: कटरीना कैफ बनीं मां! 42 की उम्र में बेटे को दिया जन्म, विक्की ने कहा हम ब्लेस्ड हैं

author-image
Ujjwal Jain

बॉलीवुड से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है! कटरीना कैफ मां बन गई हैं! 42 साल की उम्र में कटरीना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और विक्की कौशल अब पिता बन गए हैं। दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है, हम दोनों बेहद ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं, भगवान का शुक्रिया।” 7 नवंबर 2025 को कपल के घर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की के पेरेंट्स और भाई सनी कौशल भी खुशी से झूम उठे हैं, जबकि फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे लगातार बधाइयों की बारिश कर रहे हैं। मनीष पॉल, रकुल प्रीत, अर्जुन कपूर और हुमा कुरैशी ने हार्ट इमोजी के साथ कपल को शुभकामनाएं दी हैं। अब हर किसी को इंतज़ार है उस पल का जब विक्की और कटरीना अपने बेबी बॉय की पहली झलक दिखाएंगे, लेकिन लगता है ये सरप्राइज अभी थोड़ा और बाकी है

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें