Advertisment

Katrina Kaif: जाइडस ने कैटरीना कैफ को बनाया 'शुगर फ्री' का ब्रांड एम्बैसडर

स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस ने शनिवार को कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ Katrina Kaif को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर....

author-image
Bansal News
Katrina Kaif: जाइडस ने कैटरीना कैफ को बनाया 'शुगर फ्री' का ब्रांड एम्बैसडर

नई दिल्ली। स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस ने शनिवार को कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ Katrina Kaif को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर ब्रांड 'शुगर फ्री' का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। जायडस वेलनेस के मुख्य परिचालन अधिकारी और निदेशक तरुण अरोड़ा ने बयान में कहा, 'कटरीना कैफ को शुगर फ्री का नया ब्रांड एम्बैसडर बनाना वृद्धि को तेज करने और बाजार के अगुआ के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति कैटरीना Katrina Kaif का जुनून कंपनी के ब्रांड मूल्यों के अनुरूप है। इस भागीदारी के तहत अभिनेत्री मूल ब्रांड शुगर फ्री और इसके एक्सटेंशन - शुगर फ्री डी'लाइट चॉकलेट का चेहरा होंगी। कंपनी ने बताया कि शुगर फ्री की अपने बाजार वर्ग में 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Bansal News katrina kaif brand ambassador Sugar Free Zydus ropes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें