Advertisment

New Parents: 42 की उम्र में मां बनीं कटरीना कैफ, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Bollywood Actress Katrina Kaif Vicky Kaushal Child Birth; बॉलीवुड सुपरस्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन गए हैं। दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ है। खबर के आते ही न सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड

author-image
anjali pandey
New Parents: 42 की उम्र में मां बनीं कटरीना कैफ, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

बॉलीवुड सुपरस्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन गए हैं। दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ है। खबर के आते ही न सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1986716163674693662

विक्की और कटरीना के घर आया नन्हा मेहमान

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Baby: विक्की कौशल के घर आया नन्हा मेहमान, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म | Moneycontrol Hindi

7 नवंबर 2025 को कटरीना कैफ ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। दोनों के घर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह खुशखबरी साझा करते हुए लिखा,“हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं और भगवान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमें बेटे का आशीर्वाद दिया है।” पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई।

फैन्स और बॉलीवुड सितारों ने दी बधाइयां

कटरीना और विक्की की इस खुशी में फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने उन्हें बढ़ाईयां दी। मनीष पॉल ने लिखा, पूरे परिवार को और खासकर तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई। भगवान बच्चे को खुशियां दे। रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, So happy for you both!अर्जुन कपूर और हुमा कुरैशी ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर कपल के लिए अपना प्यार जताया। फैन्स भी लंबे समय से इस गुड न्यूज़ का इंतजार कर रहे थे। विक्की और कटरीना की शादी के बाद से ही लोग बार-बार यह पूछ रहे थे कि “बेबी कब आने वाला है?” अब जब यह दिन आ गया है, तो सोशल मीडिया पर हर कोई इस कपल और उनके बेटे के लिए प्यार और आशीर्वाद दे रहा है।

कटरीना की प्रेग्नेंसी को रखा गया सीक्रेट

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]कटरीना की प्रेग्नेंसी को रखा गया सीक्रेट कटरीना की प्रेग्नेंसी को रखा गया सीक्रेट[/caption]

Advertisment

कटरीना और विक्की ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर काफी देर से पब्लिक की थी। उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और केवल अपने करीबी दोस्तों व परिवार के साथ इस सफर को साझा किया। हालांकि, **बेबी के जन्म की जानकारी उन्होंने खुद दी, जिससे फैन्स को सीधा और भरोसेमंद अपडेट मिला।

विक्की कौशल बने इमोशनल डैड

विक्की कौशल की पोस्ट से साफ झलकता है कि वे पिता बनने की खुशी में पूरी तरह डूबे हुए हैं। उनके परिवार में भी उत्साह का माहौल है। विक्की के माता-पिता और भाई सनी कौशल बेहद खुश हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में जश्न का माहौल है।

ये भी पढ़ें :  वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे: PM नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ, किया सामूहिक गायन

Advertisment

बेबी की झलक देखने को बेकरार फैन्स

कटरीना और विक्की के फैन्स अब बेसब्री से उनके बेटे की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह कपल जल्द ही बेबी का फेस रिवील नहीं करेगा। हाल के दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स, जैसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, ने भी अपने बच्चे दुआ पादुकोण की झलक काफी वक्त बाद दिखाई थी। इसलिए उम्मीद है कि विक्की और कटरीना भी अपने बेटे की पहचान को कुछ समय तक निजी ही रखेंगे।

बॉलीवुड के पावर कपल बने विक्की-कटरीना

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी और सम्मानित जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में शादी की थी। अब तीन साल बाद दोनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत फेज पैरेंटहुड में कदम रख चुके हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर बेटे का आगमन उनके जीवन का सबसे खास पल है। पूरे देश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। फैन्स अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि ये दोनों अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक कब दिखाएंगे। फिलहाल, कपल अपनी इस नई भूमिका मां और पिता बनने की जिम्मेदारी को पूरी खुशी और प्यार के साथ निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today: सोने की गिरावट थमी, 4 दिन बाद लौटी तेजी, जानिए आज के ताजा रेट

Advertisment
vicky kaushal katrina kaif Katrina Kaif baby
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें